Advertisement

Ind Vs Wi, Rohit Sharma: ऐतिहासिक होगा रोहित की फुलटाइम कप्तानी का पहला मैच, 1000वां ODI खेलेगी टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. रोहित शर्मा अब फुलटाइम कप्तान बन चुके हैं और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ उनकी पहली बड़ी परीक्षा होगी. 6 फरवरी को होने वाला वनडे मुकाबला एक और मायने में खास होने जा रहा है.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ की शुरुआत 6 फरवरी से
  • अहमदाबाद में खेली जाएगी 3 मैच की वनडे सीरीज़

Ind Vs Wi, Rohit Sharma: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जाना वाला पहला वनडे मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ महीनों में बदलाव के दौर से गुजरा है और अब टीम इंडिया की कमान एक नए कप्तान के हाथ में है. रोहित शर्मा टी-20, वनडे के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहली बार किसी सीरीज़ में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे होंगे. 

Advertisement

खास बात ये भी है कि भारत का ये 1000वां एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहले क्रिकेट टीम होगी. ऐसे में रोहित शर्मा का नाम इतिहास में दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि वह इस टीम की कमान संभाल रहे होंगे. 

दुनिया में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा वनडे मैच

•    भारत- कुल मैच 999, जीत 518, हार 431
•    ऑस्ट्रेलिया- कुल मैच 958, जीत 581, हार 334
•    पाकिस्तान- कुल मैत 936, जीत 490, हार 417

बता दें कि भारत ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई थी, तब 60 ओवर का वनडे मैच हुआ करता था. लेकिन वक्त काफी जल्दी बीत गया है, आज टीम इंडिया की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम में हुआ करती है. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रचा जाएगा इतिहास

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया दो वर्ल्डकप मिशन की शुरुआत करने जा रही है. इसी साल के अंत में टी-20 वर्ल्डकप होना है, जबकि अगले साल की शुरुआत में वनडे वर्ल्डकप होना है. दोनों की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है, ऐसे में अब उनके असली मिशन पर काम शुरू होगा. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. इसलिए उनकी गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से सीरीज़ गंवानी पड़ी थी. 

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़:

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement