Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 8 मैच बाकी, टीम इंडिया का सिरदर्द बन गए ये तेज गेंदबाज... आंकड़े दे रहे गवाही

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अब कुछ ही महीने बाकी हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कुल 8 मैच खेलने हैं. ODI वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज भी इसी का हिस्सा कही जा सकती है, लेक‍िन कंगारू टीम के ख‍िलाफ जो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खेल रहे, उनका प्रदर्शन बेहद च‍िंंताजनक है. ऐसे में टी20 टीम में बुमराह और शमी की कमी महसूस हो रही है.

अर्शदीप सिंह और प्रस‍िद्ध कृष्णा (गेटी) अर्शदीप सिंह और प्रस‍िद्ध कृष्णा (गेटी)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

Team India Fast Bowlers for T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ODI वर्ल्ड कप 2023 की उपव‍िजेता रही, जबकि उसको घरेलू पर‍िस्थ‍ित‍ियों में खेलने के कारण फेवरेट माना जा रहा था. 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार मिली तो टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों के साथ करोड़ों फैन्स के भी दिल टूट गए. 

Advertisement

जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम से टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली, उसी के खिलाफ टीम ने वर्ल्ड कप खत्म होने के 4 दिन बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का अभ‍ियान शुरू किया. टीम इंडिया फ‍िलहाल इस सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है.

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब दम द‍िखाया है, वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज फुस्स साबित हुए हैं. ऐसे में यही टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है, क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को महज 8 टी20 मैच खेलने हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए चुने गए गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए हैं. 

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जो टी-20 टीम चुनी गई, उसमें तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया. इनमें मुकेश कुमार शुरुआती दो मैच खेले, इसके बाद उन्होंने अपने विवाह की वजह से तीन मैचों से छुट्टी ले ली.

Advertisement

इन चारों ही गेंदबाजों अर्शदीप, प्रस‍िद्ध, आवेश, मुकेश के तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन इन सभी का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद इन चारों से की गई. मुकेश कुमार के जाने के बाद अब टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है. हालांकि, उन्हें अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ प्रस‍िद्ध कृष्णा (गेटी)

 प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने किया न‍िराश 

कंगारू टीम के ख‍िलाफ 28 नवंबर को हुए तीसरे टी20 मैच में प्रस‍िद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह तो बहुत ही महंगे साबित हुए, इन दोनों ने ही क्रमश: अपने कोटे के 4 ओवर्स में 68 और 44 रन लुटा दिए. प्रस‍िद्ध तो भारत के टी20 इंटरनेशनल इत‍िहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए, यानी उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

कृष्णा से पहले सबसे महंगे टी20 भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल थे, उन्होंने 2018 में सेंचुर‍ियन में खेले गए मैच में 4 ओवर्स में 64 रन दिए थे. वहीं ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इत‍िहास में किसी एक मैच में सबसे महंगे गेंदबाज श्रीलंका के कसुन रज‍िथा हैं. कसुन ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ एडीलेड में खेले गए मैच में 4 ओवर में 75 रन द‍िए थे. 

Advertisement

अपने 4 ओवर्स में 68 रन लुटवाने वाले वाले कृष्णा पारी के लास्ट ओवर में भी बेहद फ्लॉप रहे और खूब रन पिटवाए. इस लास्ट ओवर (20वां ओवर) में कंगारू टीम को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. पर, मैथ्यू वेड और मैक्सवेल ने म‍िलकर 23 रन जड़ दिए. जो पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में रनचेज के ल‍िहाज से सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैन्स को याद आए शमी और बुमराह 

तीसरे मैच में जिस तरह की गेंदबाजी टीम इंडिया की ओर से, खासकर तेज गेंदबाजों की ओर से हुई, उससे क्रिकेट फैन्स काफी नाराज दिखे. टीम इंडिया के फैन्स सोशल मीडिया पर यह बोलने से भी नहीं चूके कि इस टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होने चाहिए थे.

बुमराह ने 62 टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बॉल‍िंग एवरेज 19.66 और इकोनॉमी 6.55 है.

जब‍क‍ि मोहम्मद शमी नवंबर 2022 में आख‍िरी बार इंग्लैड के ख‍िलाफ एडिलेड में टी20 मैच खेले थे. शमी ने 23 टी20 मैचों में 29.62 के एवरेज और 8.94 के इकोनॉमी रेट से विकेट लिए हैं. शमी का टी20 रिकॉर्ड वैसे उनकी प्रत‍िभा के हिसाब से नहीं है, लेकिन जो कुछ हाल में उन्होंने ODI वर्ल्ड कप में किया है. उस ल‍िहाज से वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. 

Advertisement
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान (फाइनल फोटो/ गेटी)


ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ कैसा रहा चार गेंदबाजों का प्रदर्शन 

1: मुकेश कुमार का प्रदर्शन:
मुकेश कुमार व‍िशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के सबसे इकोनॉम‍िकल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर किए और 29 रन दिए और विकेटहीन रहे. सीरीज का दूसरा मैच त‍िरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां मुकेश का बॉल‍िंग फिगर 4-0-43- 1 था. पहले मैच में प्रभाव‍ित करने वाले मुकेश कुमार का इस दूसरे मैच में इकोनॉमी रेट 10.75 रहा. 

मुकेश कुमार के ओवरऑल आंकड़े: मुकेश ने अब तक 1 टेस्ट में दो और 3 वनडे में 3 विकेट लिए हैं. वहीं 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मुकेश के नाम केवल 7 विकेट हैं, इन 7 विकेट के लिए उनका एवरेज 46.25 और इकोनॉमी रेट 8.88 है. 

2: अर्शदीप सिंह का ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज में प्रदर्शन 

अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले टी20 मैच में 4 ओवर किए और 41 रन लुटाए, कोई विकेट नहीं मिला. अर्शदीप का दूसरे मैच में बॉल‍िंग फिगर 4-0-46-1 रहा. वहीं, तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. गुवाहाटी में इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 44 रन दिए और महज 1 विकेट हास‍िल किया. 

Advertisement

अर्शदीप सिंह के कर‍ियर के आंकड़े: अर्शदीप ने 3 वनडे खेले हैं, जहां उनके नाम एक भी सफलता नहीं है. वहीं. 39 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 56 विकेट जरूर हैं पर इकोनॉमी रेट 8.59 और एवरेज 20.53 है. 

3: प्रस‍िद्ध कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज में प्रदर्शन
 
प्रसिद्ध कृष्णा पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट का कितना विश्वास है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो हार्द‍िक पंड्या के वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के र‍िजर्व ख‍िलाड़‍ियों के तौर पर शामिल किए गए. प्रस‍िद्ध अपने नाम के मुताब‍िक ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सीरीज में बहुत महंगे रहे हैं. पहले (4-0-50-1) और दूसरे मैच (4-0-41-3) में वो बहुत महंगे रहे. वहीं गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में तो उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. 

प्रस‍िद्ध कृष्णा के कर‍ियर के आंकड़े

कृष्णा अब तक 17 वनडे खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 25.58 के एवरेज और 5.60 की इकोनॉमी से 29 विकेट हैं. लेकिन उनके टी20 इंटरनेशल के आंकड़े बेहतर नहीं है. अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में  27.50 के एवरेज और 11 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट ले चुके हैं. यानी साफ है कि उनके टी20 के आंकड़े चिंताजनक हैं. 

Advertisement

4: आवेश खान का प्रदर्शन और आंकड़े: आवेश खान को मुकेश कुमार की अनुपस्थ‍ित‍ि में गुवाहाटी में तीसरे टी20 में शामिल किया गया. जहां उनका बॉल‍िंग फिगर 4-0-37-1 रहा है. आवेश अब तक 5 ODI में 71.33    के एवरेज और 6.02 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट ले चुके हैं. वहीं 17 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 17 विकेट हैं. आवेश का टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी एवरेज 28.88 और इकोनॉमी रेट 9.03 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement