
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की नज़र इस बार इतिहास रचने पर है. गुरुवार को जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई तब वह पूरी स्क्वॉड साथ में नहीं थी. भारत के कुल 14 ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं.
ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का अभी ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, यहां पर ही रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला किया जाएगा.
कौन होगा टी-20 वर्ल्डकप में जसप्रीत बुमराह का रिप्लसमेंट?
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ साल में टीम इंडिया के सबसे सफलतम बॉलर्स में से एक रहे हैं और टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे हैं. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना यहां आसान नहीं है, यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई जल्दबाजी के मूड में नहीं है. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया के मेन स्क्वॉड में शामिल होने के लिए ये खिलाड़ी रेस में हैं...
मोहम्मद शमी: टी-20 वर्ल्डकप के लिए शमी को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया गया है. उन्हें हाल ही में कोविड हुआ था, ऐसे में फिटनेस को लेकर सवाल हैं. लेकिन अनुभव के हिसाब से उनका सबसे अधिक चांस है कि वह जसप्रीत बुमराह की जगह मेन स्क्वॉड में शामिल हों.
दीपक चाहर: चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर को भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में उनकी स्विंग धारदार साबित हो सकती है, साथ ही वह बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी प्रबल है.
मोहम्मद सिराज: वर्ल्डकप की रेस में ताजा एंट्री मोहम्मद सिराज की हुई है. जिन्हें पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया और अब वनडे सीरीज में भी वह खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड बढ़िया है, वहां उनका एग्रेशन टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.