Advertisement

Ind Vs SA 3rd T20: भारी पड़ गई बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़, साउथ अफ्रीका के सामने ऐसे पस्त हुई टीम इंडिया

इंदौर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 49 रनों से मैच गंवाना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस मैच में काफी प्रयोग किए, बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आया. यही कारण रहा कि टीम इंडिया इंदौर जैसे ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई.

Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मिशन टी-20 वर्ल्डकप का आगाज करने से पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया सीरीज तो पहले ही जीत चुकी थी लेकिन इंदौर में उसकी नज़र क्लीन स्वीप पर थी, हालांकि साउथ अफ्रीका ने आखिरी मैच में कमाल दिखाया और भारत को 49 रनों से हरा दिया. 

विराट कोहली और केएल राहुल के बिना खेल रही टीम इंडिया को यहां बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रन बनाए, भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन टीम इंडिया इस बड़े स्कोर के दबाव में दब गई और मैच में वापसी ही नहीं कर पाई.

Advertisement

क्लिक करें: इंदौर में अफ्रीका ने बचाई लाज, 49 रनों से हासिल की जीत, टी-20 सीरीज 2-1 से भारत के नाम

बैटिंग में बदलाव पड़ा भारी?

विराट-राहुल के ना होने की वजह से टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया, लेकिन यहां बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव करना पड़ा. रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग पर आए, श्रेयस अय्यर नंबर-3 और दिनेश कार्तिक नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए. और फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव काफी लेट आए. 

हालांकि, राहुल द्रविड़ ने खुद बताया कि यह आखिरी टी-20 मैच था ऐसे में जितने बदलाव किए जा सकते थे वो यही मौका था. कई खिलाड़ियों को काफी कम मौका मिला था, ऐसे में उन्हें अधिक मौका देना भी काफी जरूरी थी. 

टीम इंडिया के लिए इंदौर में प्रयोग भारी पड़ गया, क्योंकि रोहित शर्मा खाता नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत को एक अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. दिनेश कार्तिक ने 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली, हालांकि वो इसके आगे नहीं बढ़ पाए. 

भारत ने 2-1 से जीत ली सीरीज

भारत ने इस मैच में सिर्फ 178 ही रन बनाए और 49 रनों से इस मैच को गंवा दिया. टीम इंडिया भले ही मैच हार गई हो, लेकिन टी-20 सीरीज को उसने 2-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भी 2-1 से हराया था और अब अफ्रीका को मात दी है. टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्डकप के लिए रवाना होगी. 

Advertisement

•    तिरुवनन्तपुरम टी-20: भारत 8 विकेट से जीता 
•    गुवाहाटी टी-20: भारत 16 रनों से जीता
•    इंदौर टी-20: भारत 49 रनों से हारा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज
•    अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
•    सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
•    जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
•    अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement