Advertisement

India in Asia Cup Final: सचिन, धोनी और कोहली... ये भी नहीं कर सके ऐसा, एशिया कप फाइनल में बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है. मगर इस खिताबी मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को सुपर-4 में अपना आखिरी मैच आज (15 सितंबर) बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. मगर फाइनल में भारतीय टीम का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है, जो उस पर इस बार भारी पड़ सकता है...

विराट कोहली और रोहित शर्मा. (Getty) विराट कोहली और रोहित शर्मा. (Getty)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

India in Asia Cup Final Records: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना औपचारिक मैच बांग्लादेश के खिलाफ आज (15 सितंबर) ही खेलना है.

अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की श्रीलंका से टक्कर होगी. यह फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. यदि भारतीय टीम फाइनल जीतती है, तो यह उसका एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 8वां खिताब होगा. दूसरे नंबर पर श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. पाकिस्तान दो ही बार एशिया कप चैम्पियन बनी है.

Advertisement

फाइनल में कोई भारतीय शतक नहीं लगा

भले ही भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप खिताब जीता हो, लेकिन फाइनल में टीम का एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड है, जो इस बार उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. यह शर्मनाक रिकॉर्ड शतक ना लगाने का है. दरअसल, अब तक के वनडे एशिया कप फाइनल में कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सकता है. सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक कोई भी दिग्गज शतक नहीं लगा सके.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप फाइनल में भारतीयों में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उन्होंने एक बार नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी. अजहरुद्दीन ने भी यह पारी 14 अप्रैल 1995 को शारजाह के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. भारतीयों में दूसरा बड़ा स्कोर नवजोत सिंह सिद्धु ने नाबाद 84 रनों का बनाया है.

Advertisement

इस बार इन भारतीयों से शतक की उम्मीद

मगर इस बार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल से काफी उम्मीदें हैं. कोहली और राहुल ने तो पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई भी थी. ऐसे में दोनों से ज्यादा उम्मीदें हैं. जबकि रोहित ने अब तक 3 फिफ्टी लगाई हैं. यदि इनमें से या कोई और प्लेयर शतक जमाता है, तो एशिया कप फाइनल में यह भारत की ओर से पहली सेंचुरी होगी.

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

भारतीय टीम ने 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी

भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. बता दें कि भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. 

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है. भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला फाइनल 1984 में खेला था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

एशिया कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement