Advertisement

WTC फाइनल में कोहली-पुजारा होंगे फ्लॉप? रोहित-जडेजा पर पूरी जिम्मेदारी, देखें रिकॉर्ड

IPL 2023 सीजन के बाद अब भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं. यहां टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इन दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

Virat Kohli and Rohit Sharma in WTC Final (@BCCI) Virat Kohli and Rohit Sharma in WTC Final (@BCCI)
श्रीबाबू गुप्ता
  • लंदन,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

ICC World Test Championship Final: करीब दो महीने चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का शानदार अंदाज में अंत हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता है. आईपीएल खत्म होने के साथ ही अब भारतीय टीम लंदन पहुंच गई है.

यहां लंदन में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मैच खेलना है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इन दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मैच पर दुनिया भर के तमाम क्रिकेट फैन्स की अभी से ही निगाहें टिकी हैं.

Advertisement

द ओवल में कोहली-पुजारा का खराब रिकॉर्ड

मगर यहां बता दें कि लंदन के इस मैदान पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. इसका कारण है कि इस मैदान पर इन दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस मैदान पर कोहली और पुजारा ने बराबर 3-3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों का औसत बेहद खराब रहा है.

कोहली ने 28.16 के औसत से 169 रन बनाए हैं. जबकि पुजारा का औसत और भी खराब 19.50 का रहा है. इस मैदान पर पुजारा ने 117 रन बनाए हैं. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन पुजारा से बेहतर रहा है. शार्दुल ने इस मैदान पर एक टेस्ट खेला, जिसमें 58.50 के दमदार औसत से पुजारा के बराबर ही 117 रन बनाए हैं.

Advertisement

इन्हीं रिकॉर्ड्स को देखते हुए कोहली और पुजारा को लेकर मैनेजमेंट थोड़ा टेंशन में जरूर होगा. मगर एक बात से जरूर मैनेजमेंट को राहत मिल सकती है. वह यह है कि पुजारा कुछ समय से इंग्लैंड में रहकर ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. जबकि कोहली ने भी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल की है. ऐसे में यह दोनों प्लेयर इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को सुधार सकते हैं.

इन तीन खिलाड़ियों का रहा है दमदार प्रदर्शन

दूसरी अच्छी बात यह भी है कि द ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा है. भारतीय स्क्वॉड में शामिल भारतीय बल्लेबाजों का द ओवल में रिकॉर्ड देखें, तो टॉप-5 खिलाड़ियों में शार्दुल भी शामिल हैं.

इस मैदान पर रोहित का औसत 69 का रहा है, जबकि जडेजा ने 42 के औसत से रन बनाए हैं. शार्दुल का ऊपर ही बता दिया है कि उन्होंने 58.50 के औसत से रन बनाए हैं. प्लेइंग-11 में रोहित और जडेजा का खेलना तो लगभग तय है. यदि शार्दुल को भी जगह मिलती है, तो बैटिंग में भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी.

स्क्वॉड में शामिल भारतीय बल्लेबाजों का द ओवल में रिकॉर्ड

Advertisement

विराट कोहली  -  3 टेस्ट  -  169 रन  -  28.16 औसत
रोहित शर्मा  -  1 टेस्ट  -  138 रन  -  69 औसत
रवींद्र जडेजा  -  2 टेस्ट  -  126 रन  -  42 औसत
चेतेश्वर पुजारा  -  3 टेस्ट  -  117 रन  -  19.50 औसत
शार्दुल ठाकुर  -  1 टेस्ट  -  117 रन  -  58.50 औसत

WTC फाइनल के लिए इंडियन स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , ईशान किशन.

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement