Advertisement

Ind Vs Aus 3rd T20: जसप्रीत बुमराह के आने से भी नहीं सुधरी बॉलिंग, आखिरी 3 ओवर में लुटवा दिए 46 रन

टीम इंडिया की डेथ बॉलिंग एक बार फिर कमज़ोरी साबित हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के बॉलर्स ने आखिरी 3 ओवर्स में 46 रन लुटवा दिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे बॉलर साबित हुए.

jasprit bumrah jasprit bumrah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

हैदराबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया. सीरीज़ के इस आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की. ऑस्ट्रेलिया ने 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, इस मैच में एक बार भारतीय टीम की बॉलिंग फेल नज़र आई. क्योंकि आखिरी के ओवर्स में टीम इंडिया के हर बॉलर्स को ज्यादा रन खाने पड़े, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया इतना बड़ा स्कोर बना पाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में तेज़ शुरुआत मिली थी, लेकिन बीच में लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई थी. एक वक्त पर ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया की पारी 160 तक सिमट सकती है, लेकिन टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल किया और रनों की बरसात कर दी.

भारतीय टीम की खराब बॉलिंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी तीन ओवर में भारत ने कुल 46 रन लुटवा दिए. इस बार भुवनेश्वर कुमार ने भले ही 19वां ओवर नहीं किया, लेकिन 18वें ओवर में ही वह 21 रन लुटवाकर चलते बने. 

क्लिक करें: आखिर में फंस गया था मैच, कोहली-हार्दिक ने ऐसे कमाल दिखा ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत की ओर से आखिरी 3 ओवर तीन अलग-अलग बॉलर ने डाले और तीनों ही रन पिटवाते दिखे. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए 18वां, 19वां और 20वां ओवर डाला, जिसमें भारत ने 46 रन लुटवा दिए.

Advertisement

•    18वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार, 21 रन
•    19वां ओवर: जसप्रीत बुमराह, 18 रन
•    20वां ओवर: हर्षल पटेल, 7 रन और 1 विकेट

किसने लुटवाए कितने रन?

भुवनेश्वर कुमार: 3 ओवर, 39 रन और 1 विकेट
अक्षर पटेल: 4 ओवर, 33 रन और 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 4 ओवर, 50 रन
हार्दिक पंड्या: 3 ओवर, 23 रन
युजवेंद्र चहल: 4 ओवर, 22 रन और 1 विकेट
हर्षल पटेल: 2 ओवर, 18 रन और 1 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी में टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने कमाल किया. टिम डेविड ने 27 बॉल में 54 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि डेनिएल सैम्स ने 20 बॉल में 28 रन बनाए, इसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे. दोनों के बीच 34 बॉल में 68 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसके दमपर ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर तक पहुंचा. 

बता दें कि हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से मात दे दी है. तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement