Advertisement

VIDEO: केपटाउन की सड़क पर कोहली-धवन ने भांगड़ा कर सबको किया हैरान

कोहली और धवन ने मार्केट में घूमने के दौरान सड़क पर ही एक म्यूजिक पर भांगड़ा करना शुरू कर दिया.

कोहली और धवन कोहली और धवन
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोहली और धवन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों स्टार बल्लेबाज केपटाउन की सड़क पर भांगड़ा कर रहे हैं.

इस वीडियो में कोहली और धवन केपटाउन में मस्ती करते नजर आए. दोनों ने मार्केट में घूमने के दौरान सड़क पर ही एक म्यूजिक पर भांगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान धवन के बेटे जोरावर भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन का टखने की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. ऐसे में धवन की जगह पर ओपनिंग की जिम्मेदारी मुरली विजय और लोकेश राहुल को मिल सकती है.

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 56 दिन के दौरे पर है. जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement