Advertisement

विराट कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरी खबर आई है. कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया.

राजकुमार शर्मा, विराट कोहली और सुरेश बत्रा राजकुमार शर्मा, विराट कोहली और सुरेश बत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • विराट कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का निधन
  • सुरेश बत्रा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में सहायक कोच थे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरी खबर आई है. कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. सुरेश बत्रा के निधन की जानकारी वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्विटर पर दी. 

विजय लोकपल्ली ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा,'धारीदार टी-शर्ट पहने सुरेश बत्रा, जिन्होंने विराट कोहली को बचपन में कोच किया, गुरुवार को उनका निधन हो गया. वह गुरुवार को सुबह की पूजा करने के बाद अचानक ही गिर पड़े, जिसके बाद वो उठ नहीं सके.' वहीं कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि सुरेश बत्रा के जाने से उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया. वह 1985 से उन्हें जानते थे.

Advertisement

बता दें कि कोहली करियर के शुरुआती दिनों में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोच राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग लिया करते थे. सुरेश बत्रा इसी अकादमी में सहायक कोच थे. कोहली की प्रतिभा को निखारने में राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा का अहम योगदान रहा है.

विराट कोहली ने इन्हीं के देखरेख में सिर्फ 9 साल की उम्र में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. बत्रा ने कोहली के अलावा कई अन्य क्रिकेटर्स के करियर को भी निखारा है, जिसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज मनजोत कालरा भी हैं. कालरा 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. 

दिल्ली से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने 2008 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. वह अब तक 91 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20आई खेल चुके हैं. कोहली ने टेस्ट में 7490 रन, वनडे में 12169 रन और टी20 में 3159 रन जड़ चुके हैं. कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement