Advertisement

Axar Patel Engagement: टीम इंडिया के 'बापू' ने बर्थडे पर सगाई कर दिन को बनाया और खास

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपना 28वां जन्मदिन मनाया. अक्षर इस दिन को और खास बनाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली.

Axar Patel (Getty) Axar Patel (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • अक्षर ने अपने बर्थडे को बनाया खास
  • अक्षर ने बर्थडे के दिन की सगाई

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपना 28वां जन्मदिन मनाया. अक्षर इस दिन को और खास बनाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली. अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया में तस्वीरें जारी करते हुए यह जानकारी सबको दी. अक्षर पटेल की सगाई की खबर सामने आते ही टीम के साथी खिलाड़ियों और उनके टीम इंडिया के फैंस लगातार अक्षर को बधाई संदेश दे रहे हैं. अक्षर पटेल भारतीय वनडे टीम से फिलहाल बाहर चल रहे हैं. 

Advertisement

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज यह जिंदगी की एक नई शुरुआत है, आज से हमेशा एक साथ. आपको हमेशा के लिए प्यार.' अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें वह अपने मंगेतर मेहा के साथ रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के साथियों के बीच 'बापू' कहे जाने वाले अक्षर ने काफी यादगार तरीके से अपने मंगेतर को शादी के लिए प्रपोज किया. अक्षर ने इसके लिए अपना खास दिन जन्मदिन चुना और इसी दिन अपनी मंगेतर के शादी के लिए प्रपोज किया. अक्षर की तस्वीरों मे 'Marry Me' का बोर्ड इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. 

अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद अक्षर पटेल को टीम इंडिया के सदस्यों की तरफ से बधाई संदेश आने भी शुरू हो गए. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अक्षर को मजेदार अंदाज में बधाई दी. दिल्ली कैपिटल्स के साथी ऋषभ पंत ने अक्षर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, 'मेरे थेपलों को बधाई.' 

Advertisement

साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल के लिए पिछला साल यादगार रहा है. अक्षर पटेल ने 5 टेस्ट खेले जिसमें से उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए. इन 5 टेस्ट मुकाबलों में अक्षर ने 5 बार एक पारी मे 5 विकेट झटके और 1 बार एक टेस्ट में 10 विकेट से ज्यादा हासिल किए. वहीं, बल्ले से भी अक्षर का प्रदर्शन अच्छा रहा. 5 टेस्ट की 8 पारियों में अक्षर ने 29.83 की औसत से 179 रन बनाए, जिसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement