Advertisement

दुबई से लौटे क्रुणाल पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए, तय मात्रा से ज्यादा सोना होने का शक

क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया. अघोषित कीमती सामान ले जाने के शक में क्रुणाल पंड्या की जांच की गई. वो दुबई से मुंबई लौट रहे थे.

क्रुणाल पंड्या (फाइल फोटो) क्रुणाल पंड्या (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया
  • दुबई से मुंबई लौट रहे थे क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या
  • IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं क्रुणाल पंड्या

भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया. अघोषित कीमती सामान ले जाने के शक में क्रुणाल पंड्या की जांच की गई. वो इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेकर दुबई से मुंबई लौट रहे थे.

अघोषित सोना और कुछ कीमती सामान होने के शक में क्रुणाल पंड्या को एयरपोर्ट पर रोका गया. उनसे पूछताछ की गई. क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. वो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं. IPL में ये दोनों ही भाई मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया. क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 71 मैच खेले हैं. वह आईपीएल 2017 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच थे. मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया था. 

इस साल के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया तो दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप जीती. रबाडा 17 मैचों में 30 विकेट झटके. जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement