Advertisement

Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर र‍िंकू स‍िंह की समाजवादी पार्टी की इस सांसद से होगी शादी, रिश्ता हुआ पक्का

Rinku Singh Engagement: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का प्रिया सरोज से रिश्ता पक्का हो गया है. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लेने वाले हैं. यह सीरीज 22 जनवरी से होने वाली है.

रिंकू सिंह और प्र‍िया सरोज रिंकू सिंह और प्र‍िया सरोज
कृष्‍ण कुमार /कुमार अभिषेक
  • नई द‍िल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी की सांसद से रिश्ता पक्का हुआ है. रिंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं. जल्द रिंकू सिंह और प्र‍िया सरोज की शादी हो सकती है. प्रिया के पिता ने हमारे सहयोगी चैनल GNT से बातचीत में इस बात को कन्फर्म किया है कि रोका हुआ है. दोनों आपस में एग्री थे. सगाई वगैरह की डेट बाद में तय की जाएगी. बातचीत अलीगढ़ में हुई.

Advertisement

यूपी टीम का इस समय लखनऊ में कैम्प चल रहा है. यूपी की टीम से जुड़े हुए एक खिलाड़ी ने भी नाम ना बताने की शर्त पर aajtak.in को बताया कि दोनों का रिश्ता पक्का हुआ है.

26 साल की सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

Advertisement

ऐसा है रिंकू का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 46.09 के एवरेज से 507 रन दर्ज हैं. रिंकू ने कुल मिलाकर 50 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट-ए और 150 टी20 मैच खेले हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 54.68 के एवरेज से 3336 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 47.54 के एवरेज से 1997 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 17 अर्धशतकों की बदौलत 2976 रन बनाए.

कुछ दिन पहले प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि फिलहाल वह अपने क्षेत्र में नहीं रहेगी और 10 दिनों के लिए बाहर हैं. आज यह खबर आई है कि इन दोनों का छेंका/रोका का हो गया है.

(इनपुट: कुंदन कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement