Advertisement

टीम इंडिया के साथ सिडनी जाएंगे रोहित समेत 5 खिलाड़ी, नियम तोड़ने पर हुए थे आइसोलेट

पांच भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे, जो मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए.

Rohit Sharma Rohit Sharma
बोरिया मजूमदार
  • मेलबर्न ,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • रोहित समेत 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ सिडनी जाएंगे
  • विवादों में घिर गए थे रोहित समेत टीम इंडिया के 5 क्रिकेटर्स
  • सीए के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन का आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए कल सिडनी रवाना होगी. टीम इंडिया के साथ वे पांच खिलाड़ी भी जाएंगे, जिन्हें Covid 19 बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने पर आइसोलेट किया गया था. पांच भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे, जो मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए. 

Advertisement

टीम इंडिया के सूत्रों ने कहा कि वे एक साथ यात्रा करने जा रहे हैं और इसमें किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है. भारतीय खिलाड़ियों पर फिजूल के आरोप लगाए गए हैं. पूरी टीम 2 महीने से कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सूत्रों ने कहा कि टीम इंडिया के कई सदस्य एक साथ यात्रा कर रहे हैं और 5 खिलाड़ियों के अलग से यात्रा करने पर कोई बात भी नहीं हुई. बता दें कि मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों के खाना खाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए. कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट के अंदर जाना सीए के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है.

Advertisement

रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे. फिर इन 5 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया.  इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI ने बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement