
IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में दो दिन (12, 13 फरवरी) तक चलने वाली है. पहले दिन कई युवा खिलाड़ियों ने चौंकाया है. यह नीलामी की पूरी प्रक्रिया भारतीय वनडे-टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों ने भी देखी है.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें रोहित समेत ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत बैठे दिखाई दे रहे हैं. सभी होटल के एक रूम में आईपीएल नीलामी देख रहे हैं.
रोहित शर्मा ने फोटो शेयर किया
इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा- थोड़े टेंशन भरे, तो कुछ खुशी वाले चेहरे. दरअसल, फोटो में दिखाई दे रहे खिलाड़ियों में रोहित, सूर्यकुमार और पंत को छोड़कर सभी मेगा ऑक्शन में शामिल हुए हैं. नीलामी में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने ही 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.
श्रेयस, शार्दुल और चहल भी बिके
जबकि श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. टीम इंडिया में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है. अब उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ ही तीन टी20 की सीरीज भी खेलना है. यह सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. सभी मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.