Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम, क्या होगी प्राइज मनी? जानिए सबकुछ

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
नितिन कुमार श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

Team India, ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.

Advertisement

इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में होगा. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच भारतीय टीम दुबई में खेलेगी. इसके लिए वो 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी. टीम मुंबई से रवाना होगी, मगर उससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.

कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम

चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी. यह जानकारी आज तक को मिली है. दरअसल, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. टीम इंडिया को अपने मैच दुबई में खेलने हैं.

जबकि बांग्लादेश को छोड़कर बाकी 6 टीमें टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी. ऐसे में भारतीय टीम का दुबई में प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकेगा. भारतीय टीम का बांग्‍लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकता था, उसी वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच नहीं होगा. अब रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को सीधे मैदान में उतरेगी.

Advertisement

आज या कल हो सकता है प्राइज मनी का ऐलान

इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में प्राइज मनी क्या होगी? इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो 11 या 12 फरवरी को प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया जाएगा. पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी, तब पाकिस्तान ने खिताब जीता था. उस वक्त विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर (करीब 14.11 करोड़ रुपए) मिले थे.

जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 1.1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़) मिले थे. 2017 सीजन में टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 4.5 मिलियन डॉलर (करीब 28.89 करोड़) थी. यह पिछला सीजन इंग्लैंड में खेला गया था.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी.

इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

Advertisement

4 वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement