Advertisement

Indian Squad, T20 World Cup 2022: खिलाड़ियों के साथ कप्तान भी बदला, जानिए पिछले वर्ल्ड कप से कितनी अलग है भारतीय टीम

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. पिछले वर्ल्ड कप 2021 से इस बार टीम इंडिया में काफी कुछ बदलाव किए हैं. पिछली बार भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा था. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी...

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

Indian Squad, T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा सोमवार (12 सितंबर) शाम को हुई, जिसमें कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं दिखता है.

मगर इतना जरूर है कि पिछले वर्ल्ड कप 2021 से इस बार काफी कुछ बदलाव किए हैं. पिछली बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस बार खिलाड़ियों के साथ कप्तान को भी बदल दिया गया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

Advertisement

अनुभवी शमी को स्क्वॉड से रखा बाहर

वैसे पिछले साल विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. तब रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी थी. अब वही वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे. इनके अलावा चोटिल रवींद्र जडेजा को भी बाहर रखा गया है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिजर्व में रखा गया है. इसको लेकर बीसीसीआई की जमकर आलोचना भी हो रही है. 

फैन्स और कई दिग्गजों का मानना है कि शमी टीम में होना चाहिए. पिछले साल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी. मगर अब उन्हें टीम में जगह मिली है. जबकि 2007 में पहला वर्ल्ड कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी टीम में आए हैं, जो पिछली बार नहीं थे.

Advertisement

पिछले वर्ल्ड कप से इस बार क्या हुआ बदलाव

  • विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई, दोनों प्लेयर टीम में शामिल हैं
  • विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिला है
  • ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक को जगह मिली है
  • स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बाहर कर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को शामिल किया
  • स्पिनर राहुल चाहर की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को स्क्वॉड में जगह मिली है
  • अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह युवा पेसर अर्शदीप को मौका मिला है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement