Advertisement

Team India Fans at Delhi Airport: सीने पर कोहली की तस्वीर, पीठ पर खिलाड़ियों के नाम, हाथ में तिरंगा... एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखे फैन्स

Team India Fans at Delhi IGI Airport: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टीम इंड‍िया की वतन वापसी हो चुकी है. टीम इंड‍िया दिल्ली एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची पहुंची, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. इस दौरान फैन्स काफी जोश में दिखे.

द‍िल्ली एयरपोर्ट पर इस अंदाज में द‍िखे टीम इंड‍िया के फैन्स द‍िल्ली एयरपोर्ट पर इस अंदाज में द‍िखे टीम इंड‍िया के फैन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Team India Fans at Delhi IGI Airport: टीम इंड‍िया के चैम्प‍ियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची. यहां टीम इंड‍िया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, ज‍िनकी दीवानगी देखने लायक थी.

एक फैन तो ऐसा दिखा, जिसके सीने पर विराट कोहली की तस्वीर थी. वहीं इस फैन ने पीठ पर खिलाड़ियों के नाम गुदवा रखे थे. इन फैन के हाथ में तिरंगा दिखा. एयरपोर्ट पर जैसे ही फैन्स ने टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों को देखा तो उनका जोश दोगुना हो गया. 

Advertisement

रोहित ब्रिगेड बारबाडोस से दिल्ली के टर्म‍िनल 3 एयरपोर्ट पहुंची, इसके बाद आईटीसी मौर्य होटल के ल‍िए रवाना हुई. टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी भले ही बारबाडोस से लंबी फ्लाइट के बाद पहुंचे, लेकिन उनके चेहरे पर किसी तरह की थकावट नहीं दिखी.

वहीं फैन्स को देखकर ख‍िलाड़‍ियों के चेहरे पर एक अलग चमक नजर आई. इस दौरान धोनी और टीम इंड‍िया का एक खास फैन भी एयरपोर्ट पर दिखा जो लगभग 16 साल से टीम इंड‍िया का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा क‍ि वह भारतीय टीम की मुंबई में होने वाली व‍िक्ट्री परेड में भी शाम‍िल होंगे. 

एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लहराते हुए भी नजर आए, इसे देख फैन्स ने इंड‍िया-इंड‍िया के नारे लगाए.  वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है.  भारतीय क्रिकेट टीम की एक झलक देखने के ल‍िए कई फैन्स दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच गए थे. 

Advertisement

टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम 

- फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई . 
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. 
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी. 
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे. 
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे. 
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement