Advertisement

Team India Schedule: फरवरी में बस इतने दिन मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, ये रहा इस महीने का शेड्यूल

फरवरी का महीना भी टीम इंडिया के लिए चुनौती भरा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन दूसरी ओर महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और यहां ट्रॉफी लाने की चुनौती है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

नया महीना शुरू हो रहा है और इसी के साथ टीम इंडिया का नया मिशन भी उसका इंतजार कर रहा है. पिछले कुछ वक्त से भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह सिलसिला इस महीने भी चालू रहेगा. फरवरी में टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शामिल है. 

Advertisement

सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं महिला टीम भी इस महीने कड़ी परीक्षा दे रही होगी, क्योंकि 10 फरवरी से महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो रहा है. हाल ही में महिला टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, ऐसे में यहां पर फैन्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

फरवरी में कुछ ही ऐसे दिन हैं, जहां फैन्स को क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठाने का मौका मिलेगा. पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम, फरवरी में भारतीय क्रिकेट फैन्स को कई धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं. 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी)
•    1 फरवरी- टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद
•    9 से 13 फरवरी- पहला टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर
•    17 से 21 फरवरी, दूसरा टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी)

•    2 फरवरी- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, त्रिकोणीय सीरीज
•    6 फरवरी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वॉर्म-अप मैच
•    8 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, वॉर्म-अप मैच
•    12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप
•    15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज़, टी-20 वर्ल्ड कप
•    18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, टी-20 वर्ल्ड कप
•    20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड, टी-20 वर्ल्ड कप

Advertisement

टीम इंडिया अगर क्वालिफाई करती है तो
23 फरवरी- सेमीफाइनल 1, टी-20 वर्ल्ड कप
24 फरवरी- सेमीफाइनल 2, टी-20 वर्ल्ड कप
26 फरवरी- फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement