Advertisement

Team India: टी20 वर्ल्ड कप... इंग्लैंड सीरीज, टीम इंडिया के सामने नए साल में ये 5 चुनौतियां

टीम इंडिया नए साल में पिछली गलतियों को भुलाकर और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए साल 2024 आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया के लिए कई चुनौतियां रहने वाली हैं.

Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty Images) Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

टीम इंडिया नए साल का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से करने जा रही है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच यह टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर नए साल में विजयी शुरुआत करने पर होगी. यही नहीं भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर लेगी.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी खास रहा था और उसने कई कीर्तिमान स्थापित किए. हालांकि भारत पिछले साल भी आईसीसी खिताब भी नहीं जीत पाया. अब भारतीय टीम नए साल (2024) में पिछली गलतियों एवं कड़वी यादों को भुलाकर और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए साल 2024 आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के लिए कई चुनौतियां रहने वाली हैं. आइए जानते हैं इस बारे में....

1. इंग्लैंड के खिलाफ होगी बड़ी परीक्षा

भारतीय टीम की पहली बड़ी परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट रीज में रहने वाली है. भारत-इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से होनी है. इंग्लिश टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है और वह मेजबानों के पास कड़ी चुनौती पेश कर सकती है. ये देखना होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली का किस तरीके से मुकाबला करती है.

Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला 

2. टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी निगाहें

इस साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. अब 2024 में इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा. हालांकि 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा.

3. कोहली-शमी-रोहित का टी20 फ्यूचर

विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी के टी20 करियर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इन खिलाड़ियों की उम्र 30 से ज्यादा हो चुकी है और इस बात पर सस्पेंस है कि ये टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक भी मैच नहीं खेला है. सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर इस साल बीसीसीआई क्या फैसला लेगी इसपर सबकी निगाहें होंगी.

Advertisement

4. टी20 विश्व कप में कौन करेगा कप्तानी?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कप्तान होगा. रोहित फिलहाल तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं, लेकिन वह काफी समय से टी20 इंटरनेशनल से दूर हैं. कप्तानी के दावदारों में शामिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी इंजर्ड हैं और वो कब तक फिट होंगे, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. आपको बता दें कि भारत ने साल 2007 के उद्घाटन सीजन के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीता है. साल 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप में तो भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर थी.

5. साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारतीय टीम को 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम पिछले दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी. इस बार उसकी कोशिश हैट्रिक लगाने की होगी. वैसे भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के यह सीरीज अहम होगी. हालांकि भारत के लिए इस बार जीत हासिल करना आसाना नहीं रहेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में पिछली दो सीरीज हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होगी. ऐसे में भारत को जीत हासिल करने के लिए अपना बेस्ट देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement