
नागपुर वनडे जीतने के साथ ही टीम इंडिया अब तीन टी-20 मुकबलों के लिए तैयार है. 7 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया चुन ली गई है. बीसीसीआई ने रविवार रात 11.30 बजे ट्वीट कर 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. जिसमें 38 साल के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अलावा दिनेश कार्तिक को जगह मिली है.
टी-20: 15 सदस्यीय टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल
आशीष नेहरा आखिरी बार फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में खेले थे. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल-10 में नेहरा ने 6 मैचों में 8 विकेट निकाले थे.
दिनेश कार्तिक ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल में इंडिया रेड की कप्तानी करते हुए पहली पारी में 111 रन बनाए थे. इंडिया रेड ने खिताबी टक्कर में सुरेश रेना की इंडिया ब्लू को 163 रनों से मात दी थी.
शेड्यूल
पहला टी-20: 7 अक्टूबर रांची
दूसरा टी-20: 10 अक्टूबर गुवाहाटी
तीसरा टी-20: 13 अक्टूबर हैदराबाद