Advertisement

India Vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को कमान, रवींद्र जडेजा उपकप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उपकप्तान बनाए गए हैं.

Shikhar Dhawan (File Pic) Shikhar Dhawan (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने हैं तीन वनडे मैच
  • रोहित, विराट, पंत, बुमराह को आराम दिया गया

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं. इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारत को वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है, जहां पर तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. 

बीसीसीआई द्वारा बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: 
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
 

Advertisement

वनडे टीम में कई नामों की वापसी हुई है. जिसमें संजू सैमसन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं. जबकि ईशान किशन, शुभमन गिल को भी इस सीरीज़ में मौका दिया गया है. 

भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा -
पहला वनडे- 22 जुलाई, 7 बजे
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, 7 बजे
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, 7 बजे

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त
अभी सिर्फ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया गया है, जबकि टी-20 सीरीज़ के लिए ऐलान बाद में होगा. उम्मीद की जा रही है कि पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. क्योंकि यह टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए काफी अहम सीरीज़ है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement