
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी को संन्यास लिए एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन विज्ञापन की दुनिया में उनका जादू अब भी कायम है. धोनी अब बीयर के विज्ञापन में दिखेंगे. वह COPTER 7 BEER के ऐड में नजर आएंगे.
COPTER 7 BEER को बनाने वाली कंपनी Seven Inks Brews Private Limited ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. एमएस धोनी का ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट और जर्सी नंबर 7 को जोड़कर इस बीयर का नाम COPTER 7 पड़ा है.
इससे पहले 18 अगस्त को तमिलनाडु स्थित अस्पताल समूह कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल ने धोनी को अपनी अस्पताल श्रृंखला का ब्रांड एंबेसडर बनाया. समूह ने बताया कि उसकी वृद्धि भी प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर धोनी की तरह हुई है, जो वर्तमान में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान हैं.
कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक डॉ मणिवन्नन सेल्वराज ने कहा कि धोनी ने भी एक छोटे शहर से निकल कर बड़ी उपलब्धियां हासिल की. हमने तिरुचिरापल्ली में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ शुरुआत की थी. अब हमारे पास तमिलनाडु और बेंगलुरु में शाखाओं के साथ 1500 बिस्तरों वाला मजबूत समूह हैं.