Advertisement

Team India Schedule in 2025: एशिया कप, चैम्पियंस ट्रॉफी पर नजरें... 2025 में ऐसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....

विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या. विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Team India Full Schedule in 2025: आज (1 जनवरी) से नए साल का आगाज हो गया है. दुनियाभर में 2025 का स्वागत जश्न के साथ किया जा रहा है. पिछला साल भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला ही रहा है. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने धमाल मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.

मगर वनडे और टेस्ट में उसे कई करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं. इन दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की हालत पतली नजर आई है. 2024 का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला, जिसमें 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है. अब भारतीय टीम 2024 की इन कड़वी यादों को भुलाकर 2025 का जोरदार स्वागत करना चाहेगी.

Advertisement

सिडनी टेस्ट से होगा नए साल का आगाज

साथ ही भारतीय टीम नए साल में जीत से आगाज करने और बड़े खिताब भी जीतने का इरादा रखती है. टीम इंडिया को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. यह दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट भी होगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद इसी साल भारतीय टीम को चैम्पिंयस ट्रॉफी और एशिया कप भी खेलना है.

इसी साल 11-15 जून के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो उसके लिए अपना पहला खिताब जीतने का मौका रहेगा. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....

Advertisement

2025 में भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

3-7 जनवरी - भारत Vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट (सीरीज का आखिरी)

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (फरवरी-मार्च)

20 फरवरी - भारत Vs बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी - भारत Vs पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च - भारत Vs न्यूजीलैंड, दुबई
4 मार्च - सेमीफाइनल - (क्वालिफाई करने पर), दुबई
9 मार्च - फाइनल - (क्वालिफाई करने पर), दुबई

11-15 जून - ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (क्वालिफाई करने पर), लॉर्ड्स (लंदन)

इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों टेस्ट सीरीज (जून से अगस्त तक)

पहला टेस्ट - 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट - 2-6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट -  10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट - 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट - 31 जुलाई से 4 अगस्त, ओवल

आगे की सीरीज इस तरह रहेंगी...

अगस्त में - बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज
अक्टूबर में - वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज
अक्टूबर-नवंबर - टी20 फॉर्मेट में एशिया कप
नवंबर - ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज
नवंबर-दिसंबर - साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की घरेलू सीरीज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement