
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत मिली है. पाकिस्तान के बाद भारत ने नीदरलैंड को भी मात दे दी है और अब निगाहें सेमीफाइनल पर हैं. दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है, ऐसे में अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल नहीं है. नीदरलैंड्स को मात देने के बाद टीम इंडिया की स्थिति क्या है, समझिए...
ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत
भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं और सभी में उसको जीत मिली है. पहले पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर हराया और फिर अब नीदरलैंड्स को खिलाफ 56 रनों से जीत मिली. भारत के 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट हो गए हैं. भारत का नेट रनरेट भी बढ़िया है और अभी +1.425 है.
टीम इंडिया के ग्रुप में साउथ अफ्रीका नंबर-2 पर है. साउथ अफ्रीका के 2 मैच में 1 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 3 प्वाइंट हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ गजब की बात ये है कि उसका नेट रनरेट +5.200 हो गया है.
क्लिक करें: सूर्या का धमाल, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड.. नीदरलैंड को इस तरह रौंद आगे बढ़ी टीम इंडिया
तो पक्की हुई सेमीफाइनल की टिकट?
यह पहले ही तय हो गया था कि टीम इंडिया को आसान ग्रुप मिला है, जिसका असर दिखने लगा है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना बिल्कुल पक्का माना जा है. भारत को अभी तीन मैच खेलने हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से टक्कर होनी है.
कागज़ों पर इसमें साउथ अफ्रीका ही टक्कर की टीम है, बाकि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भारत के आगे कमजोर ही नज़र आते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में किसी को भी हल्के में लेना भारी पड़ सकता है, क्योंकि बांग्लादेश एक बार भारत को ही वर्ल्ड कप में हरा चुका है. जबकि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर इरादे साफ कर दिए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया
• बनाम पाकिस्तान- 4 विकेट से जीत
• बनाम नीदरलैंड्स- 56 रनों से जीत
• 30 अक्टूबर- बनाम साउथ अफ्रीका
• 2 नवंबर- बनाम बांग्लादेश
• 6 नवंबर- बनाम जिम्बाब्वे
अगर ग्रुप की दूसरी टीमों की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड्स अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. वहीं जिम्बाब्वे के तीन जबकि बांग्लादेश के 2 प्वाइंट हैं. जिम्बाब्वे पाकिस्तान पर जीत के बाद अब तीसरे नंबर पर आ चुका है. वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे पायदान पर है.