Advertisement

Team India BCCI Review Meeting: ख‍िलाड़‍ियों की अनुशासनहीनता से नाराज टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर, BCCI की र‍िव्यू मीट‍िंग में खुले ड्रेसिंग रूम के कई राज

Team India BCCI Review Meeting: ड्रेसिंग रूम में ख‍िलाड़‍ियों की अनुशासनहीनता से हेड कोच गौतम गंभीर नाराज हैं, उन्होंने र‍िव्यू मीट‍िंग में टीम इंड‍िया के राज खोले हैं. इस अनुशासनहीनता की ही वजह से ही संभवत: भारतीय टीम में हाल में फैम‍िली टूर को लेकर कई बदलाव हुए थे.

Gautam Gambhir-Rohit sharma (PTI/ FILE) Gautam Gambhir-Rohit sharma (PTI/ FILE)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

BCCI Review Meeting Highlights: क्या टीम इंड‍िया के क्रिकेटर अनुशासनहीन हैं? ऑस्ट्रेल‍िया दौरे के बाद हुई भारतीय क्रिकेट टीम की र‍िव्यू मीटिंग में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. टीम इंड‍िया के ड्रेसिंग रूम में ख‍िलाड़‍ियों की अनुशासनहीनता से हेड कोच गौतम गंभीर नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने र‍िव्यू मीट‍िंग में टीम इंड‍िया के राज खोले हैं. वहीं हाल में भारतीय क्रिकेट टीम में फैम‍िली टूर को लेकर न‍ियमों में कई बदलाव हुए थे, संभवत: माना जा रहा है यह सब भी उस र‍िव्यू मीटिंग के बाद ही हुआ है. 

Advertisement

हेड कोच गौतम गंभीर ने र‍िव्यू मीटिंग में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज हारने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनुशासनहीनता के बारे में बात की थी. ध्यान रहे इस सीरीज में भारत को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार- ख‍िलाड़‍ियों की अनुशासनहीनता ही वह कारण है जिसके चलते बीसीसीआई टूर पर 2 सप्ताह तक परिवार के साथ रहने के कोविड-19 से पहले के नियमों पर वापस जा रहा है. 

यह भी पढ़ें:  कोहली संग अनुष्का, गिल के साथ पूरा परिवार... फैमिली टूर पर क्यों सख्त हुआ BCCI? पहले भी हो चुका बखेड़ा

ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर केवल एक बार हुआ टीम ड‍िनर
वहीं र‍िव्यू मीट‍िंग में सामने आया है कि गौतम गंभीर और खिलाड़ी परिवार के साथ रहने के मुद्दे पर एकमत थे. र‍िव्यू मीटिंग में यह भी तय हुआ कि जूनियर/युवा क्रिकेटरों के साथ सख्ती बरतने की जरूरत है. वहीं हैरानी वाली बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने लंबे दौरे में केवल एक टीम डिनर हुआ था . 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ बस से ही यात्रा, परिवार के लिए भी सख्ती... खिलाड़ियों के लिए BCCI के नए नियम

र‍िव्यू मी‍ट‍िंग में सीन‍ियर प्लेयर ने कहा- मैच फीस ना दी जाए 
बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने बीसीसीआई को मैच फीस न बांटने का सुझाव दिया क्योंकि खिलाड़ी घरेलू और राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. यह भी समझा जा रहा है कि कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच सभी विवादों के बीच बैठक हो सकती है. 

11 जनवरी को हुई थी र‍िव्यू मीट‍िंंग 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 11 जनवरी (रविवार) को मुंबई में रिव्यू मीटिंग बुलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement