Advertisement

…तो टीम इंडिया के कोच शास्त्री, कुंबले के मुकाबले कमाएंगे इतना पैसा

रवि शास्त्री को बीसीसीआई की तरफ से 7-7.5 करोड़ रुपए सालाना यानि 60-65 लाख रुपए मासिक सैलरी का ऑफर मिल सकता है.

रवि शास्त्री रवि शास्त्री
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री को मिलने वाली सैलरी लगभग तय हो गई है. खबरों के मुताबिक रवि शास्त्री को बीसीसीआई की तरफ से 7-7.5 करोड़ रुपए सालाना यानि 60-65 लाख रुपए मासिक सैलरी का ऑफर मिल सकता है.

एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “बीसीसीआई शास्त्री को 7 करोड़ से ज्यादा का ऑफर देने वाली है. यह रकम उतनी ही है जितनी पूर्व कोच अनिल कुंबले ने मई में हुई प्रेजेंटेशन में बोर्ड से मांगी थी.

Advertisement

BCCI ने तय किए ये सैलरी पैकेज

पूर्व कोच अनिल कुंबल जिन्हें कोच के तौर पर सालाना 6.25 करोड़ रुपये मिलते थे. बतौर टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री का पैकेज भी 7-7.5 करोड़ के बीच ही था. खबर ये भी है कि शास्त्री के साथ काम करने वाले मुख्य सपोर्ट स्टाफ, जैसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज नहीं मिलेगा.

वहीं अंडर-19 और इंडिया 'ए' के कोच राहुल द्रविड़ का पहले साल के लिए 4.5 करोड़ रुपये का करार है और दूसरे साल उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार की जिम्मेदारी भी मिलने पर द्रविड़ को और भी पैसे मिलेंगे.

जहीर के पैकेज पर नहीं हुआ कोई फैसला

जहीर ने पिछले साल बॉलिंग कोच बनने के लिए 100 दिनों के लिए 4 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया था. जहीर खान पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बोर्ड जल्द से जल्द इन सभी के करार को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement