Advertisement

India’s ICC Champions Trophy 2025 Squad: करुण नायर-संजू सैमसन नजरंदाज, DSP स‍िराज बाहर... चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं मिला मौका? इनसाइड स्टोरी

Team India’s ICC Champions Trophy 2025 Squad: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ल‍िए जो भारतीय टीम घोष‍ित हुई है, उसमें कुछ ख‍िलाड़‍ियों के नाम ना होने से सवाल भी उठे. इनमें करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद स‍िराज शाम‍िल रहे आख‍िर इन तीनों ख‍िलाड़ियों को मौका क्यों नहीं मिला? जान‍िए इनसाइड स्टोरी...

करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद स‍िराज को चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं म‍िली करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद स‍िराज को चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं म‍िली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

Karun Nair, Sanju samson, Mohammed Siraj, Champions Trophy 2025 Upadtes: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ल‍िए भारतीय टीम आज (18 जनवरी) को घोष‍ित कर दी गई. इसमें संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया. वहीं व‍िजय हजारे ट्रॉफी में रन बरसाने वाले करुण नायर को भी एक बार और मायूस होना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि ये तीनों ही ख‍िलाड़ी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से क्यों बाहर हो गए. 

Advertisement

टीम का ऐलान मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने कई ख‍िलाड़‍ियों को ना चुना जाने के पीछे के कारण भी बताया. रोहित चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए कप्तान चुने गए हैं. वहीं शुभमन गिल उपकप्तान हैं. 

करुण नायर को क्यों नहीं मिली जगह, अगरकर ने बताया 
करुण नायर को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा मौजूदा टीम में करुण नायर को शामिल करना मुश्किल है. अगरकर ने कहा करुण नायर पर चर्चा हुई, लेकिन अभी फिलहाल उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है. हालांकि, अगरकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए विदर्भ के कप्तान की सराहना की.

अगरकर ने कहा- यह मुश्किल था, वो वाकई खास प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका व‍िजय हजारे ट्रॉफी में औसत लगभग 390 रहा. हमने इस बारे में बात की. फिलहाल इस टीम में उनकी जगह बनाना वाकई मुश्किल है. जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन्हें देखें. सभी का औसत 40 प्लस है. आप 15 खिलाड़ियों की टीम में सभी को शामिल नहीं कर सकते. अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है या चोटिल है, तो निश्चित रूप से उसके बारे में चर्चा होगी. 

Advertisement

India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪

Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO

— BCCI (@BCCI) January 18, 2025

मोहम्मद सिराज चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से बाहर क्यों हुए, रोहित ने बताया 
प्रेस कॉन्फ्रेस में रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर, शमी की वापसी और स‍िराज को टीम से ड्रॉप करने पर भी जवाब दिए. रोह‍ित ने एक सवाल के जवाब में कहा- बुमराह के बारे में हमें पक्का पता नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं. इसलिए, हमने सोचा कि हमें कोई ऐसा चाहिए जो नई गेंद से और बैकएंड पर गेंदबाजी कर सके. इसलिए हमने बैकएंड पर गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप को चुना. शमी नई गेंद से क्या कर कर सकते हैं. यह सभी को मालूम हैं. 

करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद स‍िराज 

रोहित ने कहा- सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करता है तो उसकी इफेक्ट‍िवनेस कम हो जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन, हमारे पास ऐसे खिलाड़ियों को लाने का कोई विकल्प नहीं था जो एक निश्चित भूमिका निभा सकें. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई गेंद से, बीच में और बैकएंड पर गेंदबाजी कर सकते हैं. 

Advertisement

अर्शदीप को क्यों मिला मौका, रोहित ने बताया
रोहित ने इस दौरान कहा- अर्शदीप ने बहुत ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन वे लंबे समय से व्हाइट बॉल सेट-अप में हैं. मुझे नहीं लगता कि वे अनुभवी नहीं हैं. उन्होंने टी20 खेले हैं, दबाव में गेंदबाजी की है. शमी व्हाइट बॉल के क्रिकेट में एक दिग्गज हैं. हर्षित को टीम में इसल‍िए चुना क्योंकि हमें कुछ अलग चाहिए था. उन्होंने दिखाया है कि उनमें क्षमता है. इसलिए, हमें उनका सपोर्ट करने की जरूरत है. 

जायसवाल क्यों चुने गए, रोहित बोले- सभी को खुश नहीं कर सकते 
वहीं रोहित ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को देखें तो उन्होंने प‍िछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उन्हें चुना है, क्योंकि उन्होंने स्क‍िल्स दिखाई है. कभी-कभी हमें ऐसा करने की जरूरत पड़ती है. अगर हम सभी के बारे में बात करते हैं, सभी को खुश नहीं कर सकते. हां यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन हमें इसे लेने की जरूरत थी. 

संजू सैमसन पर नहीं हुई चर्चा 
भारतीय टीम में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिला; ऐसे में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला. हालांकि उनका हाल‍िया प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था. खासकर टी20 फॉर्मेट में. वैसे संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया, इस पर प्रेस कॉन्फेंस में भी कोई चर्चा नहीं हुई. वैसे माना जा रहा है इंग्लैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में प्राइमरी विकेटकीपर केएल राहुल होंगे. 
पंत ने श्रीलंका में राहुल की जगह ली थी, लेकिन वह सिर्फ छह रन पर आउट हो गए थे. इस बीच सैमसन ने 2023 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला, जिससे टीम को साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने में मदद मिली, जहां संजू ने अपना पहला शतका ठोका था. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मुकाबले 
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement