Advertisement

इंदौर में टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड, अब तक खेले सभी मैचों में दर्ज की जीत

मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच वनडे मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • इंदौर,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

भारत और श्रीलंका की टीमें जब आज होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी, तो यह टक्कर मध्यप्रदेश में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले के रूप में क्रिकेट की तारीख में दर्ज हो जाएगी. एमपीसीए का करीब 27,300 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है.

मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच वनडे मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है.

Advertisement

इंदौर में हुए 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 7 विकेट से जीता, 15 अप्रैल 2006

2.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 54 रनों से जीता, 17 नवंबर 2008

3.भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 153 रनों से जीता, 8 दिसंबर 2011

4.भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत 22 रनों से जीता, 14 अक्टूबर 2015

5.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता, 24 सितंबर 2017

इंदौर में हुए एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारत 321 रनों से जीता, 8-11 अक्टूबर 2016

बीस साल के लंबे अंतराल के बाद इंदौर पहुंची श्रीलंका टीम इस स्टेडियम पर पहली बार उतरेगी. श्रीलंकाई टीम पिछली बार साल 1997 में भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलने यहां पहुंची थी. हालांकि, तब होलकर स्टेडियम नहीं बना था और क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे.

Advertisement

अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी से 25 दिसंबर 1997 को नेहरू स्टेडियम में मैच की शुरूआत हुई थी. मेहमान टीम ने तीन ओवर के बाद ही नेहरू स्टेडियम की पिच को खराब बताते हुए इस पर खेलने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद रणतुंगा ने तत्कालीन भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर से पिच को लेकर चर्चा की थी. दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement