Advertisement

इंग्लिश कैप्टन मोर्गन ने कहा, भारत है प्रबल दावेदार लेकिन हम भी हैं तैयार

मोर्गन ने कहा, 'भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. उसे इसका लाभ मिलेगा. टीम काफी अच्छी फॉर्म में है.'

इयॉन मोर्गन इयॉन मोर्गन
सूरज पांडेय
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन इयॉन मोर्गन का मानना है कि वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी कर रहा भारत खिताब का प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थतियों का लाभ मिलेगा.

जबरदस्त फॉर्म में है टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम लगातार दो टी-20 सीरीज और एशिया कप में जीत दर्ज कर वर्ल्ड टी20 में उतर रही है. उसने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को मात देने के बाद हाल ही में एशिया कप अपने नाम किया है. मोर्गन ने कहा, 'भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. उसे इसका लाभ मिलेगा. टीम काफी अच्छी फॉर्म में है.'

Advertisement

हमारे पास हैं दो अनुभवी स्पिनर
भारत में परिस्थितियों को देखते हुए यहां स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. इस पर मोर्गन ने कहा कि उनके पास आदिल राशिद और मोइन अली जैसे गेंदबाज हैं जो ऐसे हालात में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. मोर्गन ने कहा, 'हमारे पास दो अनुभवी स्पिनर हैं. आदिल और मोइन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं.'

अच्छा खेल रही है हमारी टीम
अपनी टीम के बारे में मोर्गन का कहना है कि उनकी टीम इस समय अच्छा खेल रही है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम को लेकर आश्वस्त हूं. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हम अच्छा खेल रहे थे. हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement