Advertisement

India vs Australia WTC Final 2023: IPL के बीच WTC फाइनल के लिए जाएगी टीम इंडिया, जानें रोहित-कोहली होंगे रवाना

IPL 2023 सीजन के एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेलना है. यह मैच 7 से 12 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इसके लिए भारतीय टीम को लंदन रवाना होना होगा, जिसको लेकर बीसीसीआई ने एक प्लान बनाया है....

विराट कोहली और रोहित शर्मा. विराट कोहली और रोहित शर्मा.
नितिन कुमार श्रीवास्तव/श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

India vs Australia WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके ठीक एक हफ्ते बाद भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. यह मैच 7 से 12 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर होगा.

Advertisement

WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम को इंग्लैंड रवाना होना होगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अलग ही प्लान बनाया है. सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई भारतीय टीम को तीन ग्रुप में लंदन रवाना करेगा.

इस तरह 3 ग्रुप में लंदन रवाना होगी भारतीय टीम

- पहला ग्रुप 23 मई को लंदन रवाना होगा. इस बैच में वो खिलाड़ी शामिल होंगे, जो IPL 2023 सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके हैं. 
- दूसरा ग्रुप IPL प्लेऑफ के बाद के ठीक बाद रवाना होगा. बता दें कि IPL का एलिमिनेटर मैच 23 मई और क्वालिफायर-1 24 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 26 मई को क्वालिफायर-2 होगा.
- तीसरा ग्रुप IPL फाइनल के बाद यानि 30 मई को इंग्लैंड रवाना होगा. बता दें कि IPL 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

रोहित और कोहली कब होंगे लंदन रवाना?

IPL में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. इन दोनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. ऐसे में देखना होगा कि रोहित और कोहली आईपीएल में कहां तक पहुंच पाते हैं. उसी हिसाब से दोनों प्लेयर लंदन रवाना होंगे. हालांकि इन दोनों के तीसरे ग्रुप के साथ रवाना होने की उम्मीद ज्यादा है.

फाइनल से पहले हो सकता है प्रैक्टिस मैच

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से ठीक पहले भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेल सकती है. यह प्रैक्टिस मैच कराने को लेकर बीसीसीआई इस समय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है. आईपीएल के ठीक बाद इस टेस्ट मैच में उतरने से पहले यदि प्रैक्टिस मैच होता है, तो भारतीय टीम को काफी फायदा हो सकता है.

चोटों से जूझ रही है भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम इस समय चोटों से जूझ रही है. जैसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं. पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुए था. तभी से वो आराम कर रहे हैं. जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की सर्जरी हुई है. राहुल की जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

दूसरी ओर बीसीसीआई ने बताया है कि जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोट से जूझ रहे हैं. यह दोनों भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए काफी चिंता की बात है.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement