Advertisement

India in World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कौन पडे़गा भारत पर भारी? जानिए टीम इंडिया के हर मैच का एनालिसिस

ICC ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है. इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कुल 9 मैच खेलना है. जानिए हर मैच का एनालिसिस...

Virat Kohli and Rohit Sharma (@BCCI) Virat Kohli and Rohit Sharma (@BCCI)
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

Team India Match schedule in World Cup 2023: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को जारी हो गया है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 10 अलग-अलग वेन्यू पर राउंड रॉबिन स्टेज के तहत मुकाबले खेलने होंगे, जो काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. पिछले 10 सालों से अपने पहले ICC खिताब की तलाश कर रही टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती मैचों में ही मुश्किल चुनौती से निपटना होगा.

Advertisement

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के लिए जानी जाती है. टीम इसके बाद दिल्ली में अफगानिस्तान से भिड़ेगी, जिसके पास वर्ल्ड क्लास के स्पिन गेंदबाज हैं. इसके बाद 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से टक्कर होगी.

उसके खिलाफ भारतीय टीम के सामने हमेशा अपने बेस्ट परफॉर्मेंस की चुनौती रहती है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन इस मैच में टीम पर उम्मीदों का बोझ सबसे ज्यादा रहेगा. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मैच किस-किस टीम से होंगे और उनके खिलाफ क्या चुनौतियां रहेंगी...

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, (चेन्नई)

इस बार वनडे वर्ल्ड कप भले ही भारतीय टीम अपने घर में खेल रही हो, लेकिन उसे ज्यादातर टीमों से चुनौती मिलेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. सबसे ज्यादा 5 बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अपने अलग ही खेल के लिए जानी जाती है. चेन्नई की स्पिन पिच पर ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेना भारत के लिए मुश्किल चुनौती रहेगी.

Advertisement

वैसे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं. इसमें कंगारू टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 4 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया को संभलकर रहने की बेहद जरूरत रहेगी. हालांकि चेन्नई के गर्म और उमस भरे मौसम में धीमी गति और स्पिन की मददगार पिच पर भारत 8 अक्टूबर को अपने स्पिन आक्रमण से ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान करने की उम्मीद करेगा.

भारत Vs अफगानिस्तान, (दिल्ली)

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम की टक्कर दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तानी टीम से होगी. इसको भी कमजोर नहीं आंक सकते. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे कई वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके दम पर अफगानिस्तान कभी भी उलटफेर कर सकती है. 

भारतीय टीम इस खतरे से अच्छे से वाकिफ है क्योंकि अफगानिस्तान ने पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका को पछाड़कर खुद ही क्वालिफिकेशन हासिल किया है. वैसे वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच एक ही मैच हुआ है. 2019 के साउथैम्पटन वनडे में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी.

भारत Vs पाकिस्तान, (अहमदाबाद)

15 अक्टूबर को भारतीय टीम का बेहद अहम मैच होने वाला है. उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी. इस अहम मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है. भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के जोश का फायदा उठाकर वर्ल्ड कप में एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वियों को हराना चाहेगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 7 मैच हुए और यह सभी टीम इंडिया ने ही जीते हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक टीम इंडिया को हरा नहीं सका है. 

भारत Vs बांग्लादेश, (पुणे)

भारतीय टीम इसके बाद 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वनडे क्रिकेट में इस टीम को अब मजबूत माना जाता है. टीम ने पिछले साल वनडे सीरीज में भारत को हराया था. पुणे में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करना होगा.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है. एकमात्र मुकाबला 2007 वर्ल्ड कप में हारा था. तब इसी हार के कारण टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश को कमजोर आंकना भी भारी पड़ सकता है.

भारत Vs न्यूजीलैंड,  (धर्मशाला)

टीम इंडया को अपने पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड से सबसे कड़ी चुनौती मिल सकती है. यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से अकसर कड़ी टक्कर मिली है और धर्मशाला की परिस्थितियां उनके खेल के मुताबिक होगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा कमजोर नजर आई है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 8 बार टक्कर हुई है, जिसमें भारतीय टीम सिर्फ 3 ही मैच जीती है. जबकि कीवी टीम ने 5 मुकाबले अपने नाम किए.

भारत Vs इंग्लैंड,  (लखनऊ)

भारतीय टीम को अपने छठे मैच से पहले एक हफ्ते का ब्रेक मिलेगा. इसके बाद 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ टक्कर होगी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस वेन्यू पर रन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी की टक्कर ही रही है. दोनों ने टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ 8 मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड ने 4 और भारत ने 3 मैच जीते. एक मुकाबला टाई रहा था.

भारत Vs साउथ अफ्रीका,    (कोलकाता)

भारतीय टीम अपना सातवां मैच मुंबई में दो नवंबर को क्वालिफायर टीम के खिलाफ खेलेगी. यह क्वालिफायर टीम अभी तय नहीं हुई है. इसके 3 दिन के बाद ही उसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा. वर्ल्ड कप में चौकर्स के नाम से मशहूर अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी यह मैच आसान नहीं होने वाला है. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम बेंगलुरु में क्वालिफायर की दूसरी टीम से 11 नवंबर को भिड़ेगी.

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लगभग बराबरी की ही टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते और भारतीय टीम 2 ही मैच जीत सकी. इस तरह कह सकते हैं कि अफ्रीकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है.

भारतीय टीम के मैचों का शेड्यूल....

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया,     8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत Vs अफगानिस्तान,     11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत Vs पाकिस्तान,     15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत Vs बांग्लादेश,     19 अक्टूबर, पुणे
भारत Vs न्यूजीलैंड,      22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत Vs इंग्लैंड,      29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत Vs क्वालिफायर-2,    दो नवंबर, मुंबई
भारत Vs साउथ अफ्रीका,    5 नवंबर, कोलकाता
भारत Vs क्वालिफायर-1,    11 नवंबर, बेंगलुरु

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement