Advertisement

मोहम्मद सिराज के करियर में कोहली का बड़ा रोल, कहा- विराट भैया ने हमेशा साथ दिया

सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. यहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकना बेहतर समझा और टीम के साथ ट्रेनिंग जारी रखी.

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज (फाइल फोटो) विराट कोहली और मोहम्मद सिराज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • मोहम्मद सिराज बन चुके हैं टीम इंडिया के अहम गेंदबाज
  • सिराज की गेंदबाजी से प्रभावित हैं कप्तान विराट कोहली

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत अच्छी रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार गेंदबाजी की थी. सिराज ने इस फॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में भी जारी रखा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलने वाले सिराज ने आईपीएल-14 के टलने तक 7 मैच खेले और 6 विकेट लिए. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह आरसीबी के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं. वैसे तो मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू साल 2017 में किया था, लेकिन तब वह छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे.

Advertisement

सिराज इसके बाद घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. सिराज ने आईपीएल-13 में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3 मैच खेले थे और 13 विकेट चटकाए थे. उन्होंने गाबा टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट भी झटके थे. 

दौरे की शुरुआत में पिता को खोया

हालांकि सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. यहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकना बेहतर समझा और टीम के साथ ट्रेनिंग जारी रखी. सिराज ने खुलासा किया है कि कठिन परिस्थितियों में कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें हौसला दिया था. 

Advertisement

सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' विराट भैया ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे में काबिलियत है. तुम में किसी भी विकेट पर खेलने की काबिलियित है और अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता है.'

सिराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान मैंने अपने पिता को खो दिया था. मैं टूट चुका था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. वो विराट भैया ही थे जिन्होंने मुझे ताकत दी. मेरा करियर उन्हीं के कारण है. 

मोहम्मद सिराज ने कहा, ' विराट भैया ने मुझे सपोर्ट किया है. वह हर हालात में मेरे साथ खड़े रहे. मुझे याद है कि होटल रूम में जब मैं रो रहा था तब विराट भैया मेरे पास आए और उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझसे कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं. चिंता मत करो.' 

सिराज ने कहा कि विराट के इन शब्दों से मुझे ताकत मिली. वह दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले थे लेकिन उनके संदेश से मुझे ताकत मिली और हौसला बढ़ा. 

कोहली ने की गेंदबाजी की तारीफ

सिराज ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने मेरी गेंदबाजी की तारीफ की और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार रहने को कहा. सिराज इंग्लैंड जाने वाले 20 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. 

Advertisement

सिराज ने कहा, ' आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद विराट भैया मेरे पास आए और बोले कि तुमने अपनी गेंदबाजी जो बदलाव किए हैं वो शानदार हैं. इससे टीम को फायदा होगा. इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार रहो.' सिराज ने कहा कि कप्तान के इन शब्दों से मुझे ताकत मिली है और आगे और अच्छा करने की भी प्रेरणा मिली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement