Advertisement

IND vs SL: लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत का इतिहास रचेगी टीम इंडिया, कोई टीम आसपास नहीं

टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी...

Indian Test Team (Twitter) Indian Test Team (Twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज
  • दूसरा टेस्ट 14 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा

टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच मोहाली में हुआ, जो भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के अंतर से जीत लिया. अब सीरीज का आखिरी यानी दूसरा टेस्ट 14 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा.

यदि भारतीय टीम यह डे-नाइट टेस्ट जीतती है, तो वह अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है. भारतीय टीम ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. उसके बाद से अब तक कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.

Advertisement

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. इस कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 2 बार लगातार 16 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उसने 1999 से 2001 के बीच हासिल किया था. दूसरी बार 2005 से 2008 तक यह मैच जीते थे.

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं कब से कब तक
भारत 14 फरवरी 2013 अभियान जारी
ऑस्ट्रेलिया 10 नवंबर 1994 नवंबर 2000
ऑस्ट्रेलिया 10 जुलाई 2004 नवंबर 2008
वेस्टइंडीज 8 मार्च 1976 फरवरी 1986
वेस्टइंडीज 7 मार्च 1998 नवंबर 2001
साउथ अफ्रीका 7 मई 2009 मई 2012

टीम इंडिया ने लगातार 14 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं

Advertisement

1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013 
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015 
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018 
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018 
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019 
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement