Advertisement

Team India: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है. इसी के साथ भारत के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी-20 जीत का रिकॉर्ड भी हो गया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में जीत दर्ज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

भारतीय टीम ने हैदराबाद टी-20 में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की यह एक और सीरीज़ जीत है जो काफी स्पेशल रही. भारत ने इसी के साथ एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को भी पछाड़ दिया है. टी-20 क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम है. 

टीम इंडिया ने साल 2022 में कुल 21 टी-20 जीत दर्ज कर ली हैं. इस साल भारत ने 29 मैच खेले हैं, इनमें 21 में जीत मिली है जबकि 7 में हार मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. पाकिस्तान ने साल 2020 में एक साल में 20 टी-20 जीत दर्ज की थी, जो एक रिकॉर्ड बना था. लेकिन अब भारत के नाम यह रिकॉर्ड हो गया है.

विराट कोहली से काफी आगे निकले रोहित

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा अब भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही हैं, जो जीत के मामले में नंबर-1 हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 42 मैच में कप्तानी की है, जिसमें से 33 में उन्हें जीत मिली है जबकि 9 टी-20 मैच में हार मिली है. महेंद्र सिंह धोनी के नाम कुल 41 टी-20 जीत का रिकॉर्ड है. 

टी-20 में भारत के सफल कप्तान
•    महेंद्र सिंह धोनी: 72 मैच, 41 जीत, 28 हार, 1 टाई, 2 बेनतीजा
•    रोहित शर्मा: 42 मैच, 33 जीत, 9 हार, 
•    विराट कोहली: 50 मैच, 32 जीत, 16 हार, 2 बेनतीजा

विराट कोहली ने भी बनाया अहम रिकॉर्ड

विराट कोहली ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया, विराट कोहली अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रविवार को हुए मैच में राहुल द्रविड़ को इस मामले में पछाड़ दिया. विराट कोहली ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 24078 रन बनाए हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (भारत)
•    सचिन तेंदुलकर: 664 मैच, 34357 रन
•    विराट कोहली: 471 मैच, 24078 रन
•    राहुल द्रविड़: 504 मैच, 24064 रन
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement