Advertisement

Ajinkya Rahane blessed with baby boy: टीम इंडिया से बाहर अजिंक्य रहाणे के घर आईं खुशियां, दूसरे बच्चे के पिता बने

टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए जूझ रहे टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे के घर खुशियां आई हैं. रहाणे एक बेटी के बाद अब बेटे के भी पिता बन गए हैं. बुधवार को दहशरे के लिए रहाणे की पत्नी राधिका ने बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटे दोनों ही स्वस्थ हैं. यह सारी जानकारी रहाणे ने खुद दी है....

Ajinkya Rahane wife Radhika (Twitter) Ajinkya Rahane wife Radhika (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

Ajinkya Rahane blessed with baby boy: भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे के घर खुशियां आई हैं. रहाणे दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने बुधवार (5 अक्टूबर) को एक बेटे को जन्म दिया.

रहाणे की एक बेटी भी है, जिसकी उम्र तीन साल है. यह भी संयोग की बात है कि बेटी और बेटे का जन्म एक ही तारीख को हुआ है. बेटी आर्या का जन्म 5 अक्टूबर 2019 को हुआ था. अब बेटे का जन्म भी इसी तारीख को हुआ है.

Advertisement

रहाणे ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

अजिंक्य रहाणे ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पिता बनने की खुशी जाहिर की है. साथ ही बताया है कि पत्नी राधिका और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. रहाणे ने पोस्ट में लिखा, 'इस सुबह राधिका और मैंने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है. राधिका और बेटा दोनों ठीक हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. आप सभी को प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'

आठ साल पहले हुई थी रहाणे-राधिका की शादी

अजिंक्य रहाणे ने आठ साल पहले राधिका धोपावकर के साथ मराठी रीति रिवाजों से शादी की थी. दोनों 26 सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे. इसके पांच साल बाद 2019 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. रहाणे ने अपनी बेटी का आर्या रखा है. आर्या का जन्म 5 अक्‍टूबर 2019 को हुआ था. अब तीन साल बाद दोनों दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बने हैं.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड- 

  • 82 टेस्ट, 4931 रन, 38.52 औसत
  • 90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत
  • 20 टी-20, 375 रन, 20.83 औसत 

टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रहाणे

अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का हिस्सा बने लगभग 1 दशक हो गया है. पिछले कुछ वक्त से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालात यह हैं कि टेस्ट टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं है. खराब फॉर्म के बाद उन्हें इस साल श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट मैच में भी बाहर कर दिया गया था. 

अजिंक्य रहाणे इन दिनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच वेस्ट जोन के लिए इसी साल 21 सितंबर को साउथ जोन के खिलाफ खेला था. हाल ही में रहाणे ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 207 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement