Advertisement

India vs New Zealand Match: स्पिन खेलना भूले भारतीय बल्लेबाज? सूर्या भी खेल गए मेडन ओवर, हार ने झकझोरा

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद फैन्स और दिग्गजों के बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आखिर टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजी को खेलना भूल गई है? इस मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने ही टीम इंडिया को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई...

टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Getty) टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Getty)
aajtak.in
  • रांची,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

India vs New Zealand Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद फैन्स और दिग्गजों के बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आखिर टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजी को खेलना भूल गई है? यह सवाल इसलिए भी उठना लाजमी हैं क्योंकि रांची में खेले गए इस पहले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारत की आधी टीम को शिकार बनाया.

Advertisement

ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल, कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर के अलावा लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने मिलकर भारतीय टीम को पूरी तरह ढेर कर दिया. तीनों ने मिलकर 5 विकेट झटके. इनके आगे भारतीय खिलाड़ी बेबस नजर आए.

सेंटनर ने सूर्यकुमार को खिलाया मेडल ओवर

ब्रेसवेल और सेंटनर ने 4-4 ओवर किए, जिसमें क्रमशः 31 और 11 रन ही दिए. इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. ईश सोढ़ी थोड़े महंगे रहे, उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया. सेंटनर ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया.

इसमें बड़ी बात यह रही कि मिचेल सेंटनर ने अपना मेडन ओवर तब किया, जब क्रीज पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव मौजूद थे. सेंटनर ने टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को अपने ओवर की 6 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाने दिया. एक मेडन ओवर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ डाला था.

Advertisement

That's that from Ranchi.

New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH

— BCCI (@BCCI) January 27, 2023

यह भारतीय खिलाड़ी बने स्पिनर्स का शिकार

मैच में सेंटनर ने शुभमन गिल और दीपक हुड्डा को शिकार बनाया. जबकि ब्रेसवेल ने ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा. ईश सोढ़ी ने तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार को अपना शिकार बनाया. इस तरह समझ सकते हैं कि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने कितने अहम विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

कीवी टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया

इस टी20 सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तान में भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

इस तरह 21 रनों से हारी भारतीय टीम

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. टीम के लिए डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवॉन कॉन्वे ने 52 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रनों से गंवा दिया. टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement