
IND Fantasy 11 vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे अभी 1-1 की बराबरी पर है. मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
सीरीज का पहला मैच ओवल में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करना चाहेंगे.
यह बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर, उनकी जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. साथ ही कप्तान रोहित इस तीसरे वनडे में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर विश्वास जताए रख सकते हैं. यानी कोहली को भी तीसरे वनडे में फिर से मौका मिल सकता है.
कोहली ढाई साल से शतक नहीं लगा पा रहे
दरअसल, बता दें कि विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.
यदि फिफ्टी की बात करें, तो कोहली ने पिछला अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को बनाया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ही फिफ्टी लगाई थी. संयोग की बात है कि यह मैच भी कोलकाता में ही हुआ था. इसके बाद से अब तक कोहली तीनों फॉर्मेट में फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.
इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.
फुल स्क्वॉड -
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.