
एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेंगे, लेकिन सवाल और सस्पेंस इस बात पर सबसे ज्यादा है कि कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडिम में होने वाले पहले टेस्ट मैच किन खिलाड़ियों को मौका देंगे? विकेटकीपर और नंबर 6 कौन खेलेगा? इस पर सबसे ज्यादा माथपच्ची रोहित को करनी होगी.
ओपनिंग स्लॉट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल तय हैं. नंबर 3 पर शुभमन गिल खेलेंगे, वहीं नंबर 4 पर विराट कोहली रहेंगे. नंबर 5 या नंबर 6 पर चयन भारत के लिए सबसे ज्यादा मशक्कत वाला काम होगा. सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया कि उनमें दम है, लेकिन केएल राहुल का अनुभव उन्हें 19 सितंबर को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली सीजन की शुरूआती टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में अंतिम स्थान के लिए बढ़त देता हुआ दिख रहा है.
टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी का ध्यान इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां राहुल का 50 टेस्ट मैचों का अनुभव उन्हें सरफराज से आगे दिखा रहा है. कुल मिलाकर टीम मैनेजमेंट को सरफराज खान की तेजी और केएल राहुल के एक्सपीरियंस के बीच चयन करना है, जो एक दशक से नेशनल टीम का हिस्सा हैं और टेस्ट कप्तान भी रह चुके हैं.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया, जो हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है और चोट से पहले हैदराबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाए थे. दूसरी ओर सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था. जहां उन्होंने 3 मुकाबलों की 5 पारियों में 200 रन 50 के एवरेज से बनाए थे.
अब बात करते हैं विकेटकीपर की... चूंकि ऋषभ पंत अब टीम इंडिया में आ चुके हैं. उनके आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में शानदार हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू कर शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को संभवत: मौका ना मिले, लेकिन रोहित के लिए यह किसी भी बड़े सिरदर्द से कम नहीं होगा. ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 3 मुकाबलों में 190 रन 63.33 के एवरेज से बनाए, साथ ही 7 शिकार भी किए.
दूसरी ओर ऋषभ पंत हैं, जो सड़क हादसे के बाद संभवत: चेन्नई में 19 सितंबर को पहले टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं. इसकी वजह है उनका टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन. पंत ने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 2271 रन 43.67 के एवरेज से बनाए हैं, वहीं उन्होंने 119 कैच और 14 स्टम्प भी किए हैं.
यानी नंबर 1 से 4 (रोहित, यशस्वी, गिल, कोहली) के बाद नंबर 5 और नंबर 6 पर सरफराज खान/ केएल राहुल और विकेटकीपर में ऋषभ पंत/ ध्रुव जुरेल के बीच मंथन होगा. इसके बाद सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा, नंबर 8 पर आर अश्विन पर दो स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर के तौर पर दिखेंगे.
वहीं तीसरे स्पिनर को लेकर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में कंपटीशन है. अक्षर ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अपनी स्क्लिस दिखाई. अनंतपुर में अक्षर ने ग्रीन टॉप विकेट पर तीन विकेट लिए और 86 रन बनाए.
दूसरी ओर कुलदीप ने उसी टूर्नामेंट में संघर्ष किया. हालांकि 2022 की बांग्लादेश सीरीज में कुलदीप का प्रदर्शन कमाल का था. ऐसे में यहां भी तगड़ा कंपटीशन है. प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज खेलते हुए दिखेंगे. ऐसे में आकाशदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि चेन्नई का विकेट स्पिन फ्रेंडली माना जाता है.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/ आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता