
India Playing-11 vs England T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 नवंबर) अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसका फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से होगा. ऐसे में इंग्लिश टीम के कैप्टन जोस बटलर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे.
कार्तिक खेलेंगे या पंत ही बरकरार रहेंगे?
रोहित शर्मा इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं. फैन्स के लिए सबसे बड़ा सस्पेंस तो यही है कि बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक खेलेंगे या ऋषभ पंत? साथ ही ये भी देखना होगा कि इस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ही खेलते दिखेंगे या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.
दरअसल, एक दिन पहले ही रोहित ने हिंट दिया था कि इस मैच में पंत को ही खिलाया जा सकता है. भारतीय टीम ने पिछला मैच ग्रुप स्टेज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. इसमें कार्तिक की जगह पंत को मौका दिया गया था. ऐसे में रोहित अब पंत को ही बरकरार रखने के मूड में दिख रहे हैं.
चहल को मौका मिलेगा या अश्विन खेलेंगे?
यह मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है. इस मैदान पर टी20 में सबसे ज्यादा 8 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने ही लिए हैं. ऐसे में पिच को देखकर लगता है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ऑफ स्पिनर अश्विन की जगह मौका मिल सकता है. मैच में पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी संकेत दिए थे कि सेमीफाइनल में पिच की स्थिति के हिसाब से ही प्लेइंग-11 में खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऐसे में चहल की उम्मीद लग रही है.
मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.