Advertisement

Champions Trophy 2025: हर्षित राणा या अर्शदीप स‍िंह? चैम्पियंस ट्रॉफी मैच से पहले प्लेइंग-11 पर छिड़ गई बहस

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हर्ष‍ित राणा या अर्शदीप सिंह कौन खेलेगा? भारत चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा. टीम इंडिया स्क्वॉड से अंतिम-11 खिलाड़ियों को चुनने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह माथापच्ची का वक्त है.

Arshdeep Singh and Harshit Rana Arshdeep Singh and Harshit Rana
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

टीम इंडिया के सामने चैम्पियंस ट्रॉफी की चुनौती है. हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट 'करो या मरो' से कम नहीं है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जहां उसका मुकाबला दुबई में बांग्लादेश से होगा. 

टीम इंडिया स्क्वॉड से अंतिम-11 खिलाड़ियों को चुनने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह माथापच्ची का वक्त है. तेज आक्रमण की बात करें तो चोट से वापसी कर रहे अनुभवी मोहम्मद शमी का साथ कौन निभाएगा... अर्शदीप सिंह या नवोदित हर्षित राणा? 

Advertisement

भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह हर्षित राणा को चुना गया है जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को भारत की प्लेइंग इलेवन में रखना पसंद करेंगे.

अर्शदीप सिंह और हर्ष‍ित राणा हाल में संपन्न इंग्लैंड सीरीज के दौरान 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अर्शदीप सिंह टीम के लिए फायदेमद साबित हो सकते हैं.

पोंटिंग ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है.’

Advertisement

अर्शदीप सिंह के चुनने के फायदे हैं. पोंटिंग ने कहा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है. एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके. विशेष कर, तब जब किसी बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों.'

अर्शदीप नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे आगे

23 साल के हर्षित राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सबसे नरम पिचों पर भी अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं. लेकिन इस समय अर्शदीप नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे आगे हैं क्योंकि उनके पास बाएं हाथ का कोण है और उनकी गेंदबाजी में विविधता है.

इसके अलावा भारत के तीन स्पिनरों के साथ उतरने की संभावना है, जिसमें हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे.

देश के सबसे सम्मानित कोचों में से एक, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन का मानना ​​है कि अनुभव अहम फैक्टर होगा जो पंजाब के तेज गेंदबाज के पक्ष में जाना चाहिए. रमन ने कहा, 'अर्शदीप को अपने अपेक्षाकृत अनुभव और बाएं हाथ के अलग आयाम के कारण फायदा है. दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी रहेगी.'

Advertisement

फिलहाल हर्षित को पहली पसंद नहीं माना जा रहा है, लेकिन हर्षित ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे भविष्य में उन्हें अवसर मिल सकते हैं. 

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट र‍िजर्व:  यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

Advertisement

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement