Advertisement

T20 World Cup 2022: मेलबर्न में आज भारत-पाकिस्तान के बीच जंग, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टी20 विश्व कप 2022 में रविवार (23 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे.

Team India Team India
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

टी20 विश्व कप 2022 में आज (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे.

भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर 

भारती टीम वर्तमान में आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत ने अपने हालिया पांच टी20 मैचों में से चार में जीत हासिल की है. उसने आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लिया. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 6 रन से मैच जीता, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ गेम बारिश के कारण रद्द हो गया.

Advertisement

दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी अपने हाल के पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से चार में जीत हासिल की. पाकिस्तान ने दो अभ्यास मैच भी खेले जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेम में उसे 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इन दोनों टीमों ने अब तक इस प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं. जहां भारत ने 8 मैच जीते वहीं पाकिस्तान 3 जीत हासिल करने में सफल रहा. रविवार को इन दोनों पक्षों के बीच एक और हाई वोल्टेज मैच होने की उम्मीद है.

टॉस जीतकर बॉलिंग करना फायदेमंद!

मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है. मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. हालांकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. भारत ने यहां चार टी20 मैच खेले हैं जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. इस दौरान भारत को दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच बेनतीजा है. पाकिस्तान ने केवल एक बार मेलबर्न में खेला है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. टॉस जीतकर टीमें यहां बॉलिंग करना पसंद करती हैं.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement