Advertisement

IND vs SA: इतिहास रचने के लिए केपटाउन पहुंची भारतीय टीम, Video में देखें स्वागत

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है. इंडिया और अफ्रीकी टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है...

Team India in Cape Town (Twitter/BCCI) Team India in Cape Town (Twitter/BCCI)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज
  • तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
  • आखिरी टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से होगा

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है. इंडिया और अफ्रीकी टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीम में से जो भी यह टेस्ट जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद अब भारतीय टीम केपटाउन पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि केपटाउन में भारतीय टीम का स्वागत केक के साथ किया गया.

भारतीय और अफ्रीकी संगीत के साथ टीम का स्वागत

वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह भारतीय टीम को बस में बैठाकर जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट लाया गया. यहां से चार्टर्ड प्लेन में बैठाकर केपटाउन लाया गया. यहां भी टाइट सिक्योरिटी के बीच भारतीय टीम को एयरपोर्ट से बस में बैठाकर साउथ केपटाउन के होटल में लाया गया. होटल में भारतीय और साउथ अफ्रीकी संगीत के साथ टीम का स्वागत किया गया.

इस तरह दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हुई

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 113 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मैच जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से खेला गया. इस रोमांचक टेस्ट को साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 दिन में ही 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब यह निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

Advertisement

यदि भारतीय टीम यह टेस्ट जीतती है, तो इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें 6 में हार मिली और एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement