
India Women vs Australia Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है. मुकाबले के चौथे दिन (24 दिसंबर) भारतीय टीम को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया.
भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने छह चौके की मदद से नाबाद 38 रन बनाए. वूमेन्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारुओं को चार मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे. ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 और बेथ मूनी ने 40 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर को चार और स्नेह राणा को तीन सफलताएं हासिल हुईं.
भारतीय बल्लेबाजों का रहा था दमदार प्रदर्शन
जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर भारत को 187 रनों की बढ़त हासिल हुई. दीप्ति शर्मा ने 78 और स्मृति मंधाना ने 74 रन बनाए. इसके अलावा ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने चार विकेट चटकाए.
187 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में सधी बल्लेबाजी की और वह 261 रन बनाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में भी ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 73 और एलिसा पेरी ने 45 रन बनाए. स्पिनर स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड़ को भी दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.