Advertisement

अफगानिस्तान टेस्ट और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 8 मई को

अफगानिस्तान टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जाएगा, जिसके बाद ब्रिटेन दौरा डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा.

टीम इंडिया टीम इंडिया
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

चयन समिति अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 27 जून से डबलिन में शुरू होने वाले ब्रिटेन के सीमित ओवर दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा आठ मई को करेगी.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘आठ मई को तीन टीमों का चयन किया जाएगा. अफगानिस्तान टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जाएगा, जिसके बाद ब्रिटेन दौरा डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा. चयनकर्ता भारत ए टीम की घोषणा भी करेंगे जो जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी.’

Advertisement

टीम पहले ही घोषित करने का फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कौन अफगानिस्तान टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि विराट कोहली और ईशांत शर्मा काउंटी प्रतिबद्धताओं के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

भारत में टेस्ट सीरीज जीतना एवरेस्ट चढ़ने जैसा कठिन: कंगारू कोच

चेतेश्वर पुजारा हालांकि अफगानिस्तान के लिए टेस्ट खेलने के लिए ब्रिटेन से वापस लौटेंगे और मैच खेलकर फिर लौट जाएंगे क्योंकि उनकी काउंटी टीम यॉर्कशर का इस दौरान कोई मैच नहीं खेलेगी.

कुछ खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का वीजा हासिल करना भी एक मुद्दा होगा जिससे बोर्ड ने चयनकर्ताओं को जल्द ही टीम घोषित करने को कहा. सीएओ विनोद राय पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिए जून में कम से कम छह से सात टेस्ट विशेषज्ञ हालात से सांमजस्य बिठाने के लिए भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे.

Advertisement

बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार भारतीय ए टीम में सीनियर टीम के सात नियमित खिलाड़ी हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. ये अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे. भारत ए का इंग्लैंड दौरा 21 जून से शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement