Advertisement

Team India squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, खराब फॉर्म से जूझ रही 20 साल की स्टार प्लेयर बाहर

खराब फॉर्म से जूझ रहीं शीर्षक्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दिसंबर में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.

Shafali Verma (Getty) Shafali Verma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Team India (Senior Women) squad for Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. खराब फॉर्म से जूझ रहीं शीर्षक्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है.पहला वनडे ब्रिस्बेन में 5 दिसंबर को और दूसरा 8 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच पर्थ में 11 दिसंबर को होगा.

Advertisement

20 साल की शेफाली ने इस साल 6 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 33 रन रहा है.उन्हें पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान बीच में ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस साल जून में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की.

शेफाली ने जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाने के बाद से वनडे में अर्धशतक नहीं लगाया है. पिछले महीने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में 2-1 से हराने वाली टीम में शामिल रहीं उमा छेत्री, डी हेमलता, श्रेयांका पाटिल और सायली सतघारे को भी टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं हरलीन देओल, ऋचा घोष, मिन्नू मनी , टिटास साधू और प्रिया पूनिया की वापसी हुई है.

भारतीय टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement