Advertisement

Ind vs Aus Test Series: टीम इंडिया ने फिर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 'घमंड', ऐतिहासिक सीरीज जीत में छाए ये 5 खिलाड़ी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से यादगार जीत हासिल की है. सीरीज जीत के साथ-साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर रहे...

टीम इंडिया टीम इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 175 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने खेल को खत्म करने का फैसला किया. अहमदाबाद का मुकाबला ड्रॉ होने के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.

Advertisement

भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम की है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर रहे.

क्लिक करें- अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

1. रविचंद्रन अश्विन- भारतीय टीम की सीरीज जीत के सबसे बड़े हीरो ऑफ-स्पिनर रविचंद्न अश्विन रहे. अश्विन ने 8 पारियों में 17.28 की औसत से 25 विकेट चटकाए. इस दौरान अश्विन ने दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. पूरी सीरीज के दौरान अश्विन की गेंद को खेल पाने में कंगारू बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें आईं. अहमदाबाद की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर भी अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 500 रनों के भीतर समेटने में मदद की. अश्विन ने चार मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. अश्विन ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए कुल 86 रन बनाए.

Advertisement

2. रवींद्र जडेजा- टीम इंडिया की सीरीज जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम रोल निभाया. जडेजा ने पूरी सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने आठ पारियों में 18.86 की औसत से 22 विकेट लिए, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे. आर. अश्विन के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर रवींद्र जडेजा ही रहे. दिल्ली और नागपुर टेस्ट मैच में तो जडेजा ने अपने दम पर पूरी बाजी पलट दी थी. बल्लेबाजी की बात करें तो जडेजा ने 27 के एवरेज से 135 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

क्लिक करें- टेस्ट मैच की आखिरी बॉल, केन विलियमसन की डाइव और फाइनल में भारत... पढ़ें रोमांच की पूरी कहानी

3. अक्षर पटेल- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल के गेंद से कमाल दिखाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल कर दिया. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पांच इनिंग्स में 88 की धांसू औसत से 264 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. इस सीरीज में अक्षर पटेल से ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा और विराट कोहली ने बनाए.

4. विराट कोहली- विराट कोहली आखिरकार इस सीरीज के जरिए अपना शतकीय सूखा खत्म करने में कामयाब रहे. कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस पारी का नतीजा ही था कि भारतीय टीम मुकाबले में कमबैक करने में सफल रही. कोहली भारत के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. कोहली ने छह पारियों में 49.50 के एवरेज से 297 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था.

Advertisement

5. रोहित शर्मा- टीम इंडिया की सीरीज जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम  भूमिका निभाई. रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी में अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे. रोहित ने छह पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा. रोहित ने नागपुर टेस्ट मैच में गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर 120 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा का यह शतक टेस्ट सीरीज का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

क्लिक करें- स्टीव स्मिथ के बिछाए जाल में यूं फंसे विराट कोहली... गंवाया दोहरा शतक जड़ने का चांस

अंतिम चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे-

2016-17, भारत में:  भारत की 2-1 से सीरीज जीता
2018-19, ऑस्ट्रेलिया में: भारत की 2-1 से सीरीज जीत
2020-21, ऑस्ट्रेलिया में: भारत की सीरीज में 2-1 से जीत
2022-23, भारत में: भारत ने 2-1 से सीरीज जीता

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हाल (2023)

पहला मैच (नागपुर)- भारत की एक पारी और 132 रनों से जीत
दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत छह विकेट से जीता
तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत
चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर:
1.उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 333 रन
2. विराट कोहली (भारत)- 297 रन
3 अक्षर पटेल (भारत)- 264 रन
4. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 244 रन
5 रोहित शर्मा (भारत)- 242 रन

Advertisement

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 25 विकेट
2. रवींद्र जडेजा (भारत)- 22 विकेट
3. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 22 विकेट
4. टॉड मर्फी (ऑस्ट्रेलिया)-14 विकेट
5 मोहम्मद शमी (भारत)- 9 विकेट


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement