Advertisement

Team India: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल!

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम साबित होंगे.

Team India (@GettY) Team India (@GettY)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-SA के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत
  • SA के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे

टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही मेन इन ब्लू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच भी खेलेगी, जिसके लिए भारत की दोयम दर्जे की टीम मैदान में उतरेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ऑस्ट्रेलिया से मोहाली (20 सितंबर), नागपुर (23 सितंबर) और हैदराबाद (25 सितंबर) में खेलेगा. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर), गुवाहाटी (1 अक्टूबर) और इंदौर (3 अक्टूबर) में टी20 मैचों के साथ भारतीय टीम टी20 विश्व कप की तैयारियों को पूरा करेगी. भारत इसके बाद रांची (6 अक्टूबर), लखनऊ (9 अक्टूबर) और दिल्ली (11 अक्टूबर) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच भी खेलेगा.

Advertisement

PAK के खिलाफ है भारत का पहला मैच

जो भारतीय खिलाड़ी टी 20 विश्व कप का हिस्सा होंगे, उनके वनडे सीरीज में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि वे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे. टी20 विश्व कप का सुपर-12 स्टेज 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'जैसा कि हमारे सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि हमारे पास एक समान स्ट्रेंथ की दो राष्ट्रीय टीमें उपलब्ध होंगी. इसलिए तीन वनडे मुकाबले ऐसे समय में खेले जाएंगे जब राष्ट्रीय टीम विश्व टी20 के लिए रवाना होगी.'

सूत्र ने आगे कहा, 'रोटेशन के अनुसार एक वनडे मुकाबला कोलकाता में आना था, लेकिन यह दुर्गा पूजा के समय होना था. ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) त्योहार के समय पुलिस तैनाती नहीं कर पाती. इसलिए एक मैच दिल्ली को आवंटित किया गया है.'

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:
पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका:
पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनंतपुरम)
दूसरा टी20- 1 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20- 3 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (रांची)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (लखनऊ)
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement