
India Tour Of South Africa: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते असर के बीच भारतीय टीम के दौरे पर संकट के बादल हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. अब दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बयान दिया है और पूरा भरोसा दिलाया है कि टीम इंडिया के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इसी के साथ BCCI का शुक्रिया किया है, क्योंकि इंडिया-ए की टीम अभी भी साउथ अफ्रीका में है और तमाम अटकलों के बावजूद दौरे को चालू रखे है. मंगलवार से ही भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए का दूसरा मैच शुरू हो रहा है.
बता दें कि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाने हैं. भारतीय टीम को 8 दिसंबर को भारत से रवाना होना है.
हालांकि, साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद इस दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भारत सरकार भी इस दौरे पर नज़र बनाए हुए है और साउथ अफ्रीका में हो रही हर घटना पर नज़र बनाए हुए है.
'बनाया जाएगा बायो-सिक्योर एनवॉयरमेंट'
साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए हर तरह की सुरक्षा तैयार की जाएगी, जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कदम रखेगी तब फुल बायो-सिक्योर एनवॉयरमेंट दिया जाएगा.
अफ्रीका के विदेश मंत्रालय की ओर से बीसीसीआई का शुक्रिया भी किया गया है, क्योंकि अभी भी भारत-ए की टीम वहां पर ही है और अपना दौरा जारी रखे हुए है.
भारत को पहला टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में खेलना है जो 17 दिसंबर से शुरू होगा. इसके अलावा 26 दिसंबर से सेंचुरियन, 3 जनवरी से केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली ये सीरीज खास है, क्योंकि इसी वक्त साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के 30 साल पूरे हो रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दक्षिण अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था.
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘वर्षगांठ का जश्न सम्मान समारोह के साथ मनाया जाएगा जो दो जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा. यह समारोह दक्षिण अफ्रीका और भारत के मजबूत संबंधों को भी पेश करेगा जिसे दो भारतीय टीम के दौरों से एक बार फिर दर्शाया गया है.’
(इनपुट: समाचार एजेंसी पीटीआई)