
टीम इंडिया को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. टी20 सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर नहीं खेलेंगे.
यह जानकारी BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम से भी आराम दिया गया है. वहीं, टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
इन नए चेहरों को मिली टीम में जगह
सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट और टी20 टीम में कुछ नए चेहरों को भी जगह दी है. टेस्ट टीम में प्रिंयक पांचाल, केएस भरत और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है. वहीं, टी20 सीरीज में संजू सैमसम की काफी समय बाद वापसी हुई है. दीपक हुड्डा को भी टीम में बरकरार रखा है.
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान
श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)