
India Squad, Under-19 World Cup: चार बार के चैंपियन भारत ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. दिल्ली के बल्लेबाज यश दुल को 17 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं एसके रशीद उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. खास बात यह है कि टीम में दो विकेटकीपर दिनेश बाना और आराध्य यादव को जगह मिली है.
अंडर-19 विश्व कप का 14वें संस्करण अगले साल वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. कैरिबियाई क्षेत्र के चार देश इसकी मेजबानी करते दिखाई देंगे. इस दौरान 16 टीमें 48 मैचों के जरिए ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके भारत साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उपविजेता रह चुका है.
अंडर-19 विश्व कप के लिए 16 टीमों को चार-चार के समूह में बांटा गया है. प्रत्येक समूह सेम शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में आगे बढ़ेंगी, जबकि शेष टीमें 23 दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में शामिल होंगी. भारत की अंडर-19 टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है.
भारतीय टीम: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.
स्टैंड बाइ खिलाड़ी: ऋशित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़.